Propose Day पर आर माधवन की फैन ने किया प्यार का इजहार, एक्टर ने दिया ये जवाब

फोटो: Instagram/R Madhavan
आर माधवन साउथ इंडस्ट्री के ही नहीं बॉलीवुड के भी जाने-माने चेहरे हैं. बॉलीवुड में 'रहना है तेरे दिल में', 'थ्री इडियट्स' और 'रंग दे बसंती' जैसी कई सफल फिल्मों से अपनी जगह बनाने वाले माधवन की कई लड़कियां दीवानी हैं. उनके चॉकलेटी बॉय वाली छवी से उन्होंने भारत के कई राज्यों में अपने फैंस बनाए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 9, 2021, 8:16 PM IST
आपको तो पता ही होगा कि इन दिनों वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है. प्यार के इस हफ्ते में लव बर्ड्स एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपने बॉन्ड को और मजबूत बनाते हैं. इस वीक में हर दिन प्यार के अलग-अलग पहलुओं को डेडिकेट किया जाता है. हग डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, किस डे आदि जैसे 7 दिनों में कपल अपने प्यार को जताते हैं. 8 फरवरी यानी कल प्रपोज डे था. इस दिन आर माधवन (R Madhavan) को भी उनकी एक फैन ने उन्हें प्रपोज कर डाला.
आर माधवन साउथ इंडस्ट्री के ही नहीं बॉलीवुड के भी जाने-माने चेहरे हैं. बॉलीवुड में 'रहना है तेरे दिल में', 'थ्री इडियट्स' और 'रंग दे बसंती' जैसी कई सफल फिल्मों से अपनी जगह बनाने वाले माधवन की कई लड़कियां दीवानी हैं. उनके चॉकलेटी बॉय वाली छवी से उन्होंने भारत के कई राज्यों में अपने फैंस बनाए हैं. प्रपोज डे के दिन उनकी एक दीवाने ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्रपोज कर दिया. पूजा नाम की ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- दुनिया में 8 ग्रह हैं, 204 देश हैं, 7 समुद्र हैं, 7707 द्वीप हैं, 7.8 बिलियन लोग हैं और इन सबके बावजूद मैं आपसे प्यार करती हूं और अपनी आखिरी सांस तक करती रहूंगी. प्लीज मेरा प्रपोजल एक्सेप्ट कर लीजिए. आपनी मेरी जिंदगी का प्यार हैं. आप मेरी दुनिया हैं, मेरा सोलर सिस्टम हैं, मेरी गैलेक्सी हैं, आप मेरे सब कुछ हैं.

अपनी फैन के इस खूबसूरत मैसेज को माधवन भी नहीं इग्नोर कर पाए. उन्होंने इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- हां....हां....एंड और एक हां. भगवान आपको खूब सारा आशीर्वाद दे, इतने प्यार के लिए शुक्रिया. माधवन की फीमेल फैन फॉलोइंग रहना है तेरे दिल में के वक्त से ही है. उनके सिंपल अंदाज और क्यूट लुक को लड़कियां बहुत पसंद करती हैं. माधवन आखिरी बार मारा फिल्म में नजर आए थे. ब्रीद वेब सीरीज में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. जल्द ही वो अपारशक्ति खुराना के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं.
आर माधवन साउथ इंडस्ट्री के ही नहीं बॉलीवुड के भी जाने-माने चेहरे हैं. बॉलीवुड में 'रहना है तेरे दिल में', 'थ्री इडियट्स' और 'रंग दे बसंती' जैसी कई सफल फिल्मों से अपनी जगह बनाने वाले माधवन की कई लड़कियां दीवानी हैं. उनके चॉकलेटी बॉय वाली छवी से उन्होंने भारत के कई राज्यों में अपने फैंस बनाए हैं. प्रपोज डे के दिन उनकी एक दीवाने ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्रपोज कर दिया. पूजा नाम की ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- दुनिया में 8 ग्रह हैं, 204 देश हैं, 7 समुद्र हैं, 7707 द्वीप हैं, 7.8 बिलियन लोग हैं और इन सबके बावजूद मैं आपसे प्यार करती हूं और अपनी आखिरी सांस तक करती रहूंगी. प्लीज मेरा प्रपोजल एक्सेप्ट कर लीजिए. आपनी मेरी जिंदगी का प्यार हैं. आप मेरी दुनिया हैं, मेरा सोलर सिस्टम हैं, मेरी गैलेक्सी हैं, आप मेरे सब कुछ हैं.
