दादा और पिता उड़ाते थे इंडियन आर्मी के फाइटर जेट, अब बेटा जिताएगा 'वर्ल्ड कप' !
एक्टर ताहिर राज भसीन भारत की पहली क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बन रही फिल्म '83' में सुनील गावस्कर का किरदार निभाएंगे
News18Hindi
Updated: February 14, 2019, 10:52 AM IST
News18Hindi
Updated: February 14, 2019, 10:52 AM IST
रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, लेकिन इसके बाद इस एक्टर की फिल्म '83'.. का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म भारत की पहली क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बन रही है और मूवी में रणवीर सिंह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का किरदार निभाते रहेंगे. अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म '83' में सुनील गावस्कर का रोल करने वाले एक्टर का भी खुलासा हो गया है. इस रोल को ताहिर राज भसीन निभाएंगे.
आपको बता दें ताहिर राज भसीन के फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'किस्मत लव पैसा दिल्ली' से हुई थी जिसमें उनकी अज्ञात भूमिका थी लेकिन उन्हें असली पहचान मिली फिल्म 'मर्दानी' से जिसमें उनकी खलनायक की भूमिका थी. ताहिर ने मंटो और फोर्स-2 में भी काम किया है.
ताहिर राज भसीन का फैमिली बैकग्राउंडताहिर का जन्म दिल्ली में हुआ थाा उनके पिता पंजाबी और उनकी मां कश्मीरी-मराठी हैं. ताहिर के पिता और दादाजी एयरफोर्स में थे, इसीलिए उनकी उनकी पढ़ाई देश के अलग अलग हिस्सों ग्वालियर (म.प्र.), जामनगर (गुजरात), वेलिंगटन (तमिलनाडु), इलाहाबाद (उ.प्र.), चंडीगढ़ और दिल्ली में हुई. खबर है कि ताहिर फिल्म '83' में सटीक अदाकारी के लिए सुनील गावस्कर से मुलाकात करेंगे.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
आपको बता दें ताहिर राज भसीन के फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'किस्मत लव पैसा दिल्ली' से हुई थी जिसमें उनकी अज्ञात भूमिका थी लेकिन उन्हें असली पहचान मिली फिल्म 'मर्दानी' से जिसमें उनकी खलनायक की भूमिका थी. ताहिर ने मंटो और फोर्स-2 में भी काम किया है.
Tahir Raj Bhasin is #SunilGavaskar in #83TheFilm... Stars Ranveer Singh as #KapilDev... Directed by Kabir Khan... Presented by Reliance Entertainment... Produced by Madhu Mantena, Vishnu Induri, Kabir Khan... #CastOf83 #Relive83 pic.twitter.com/DFnNdYzbTh
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2019
ताहिर राज भसीन का फैमिली बैकग्राउंड
Loading...
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
Loading...
और भी देखें
Updated: February 22, 2019 12:15 PM ISTपुलवामा हमले पर पहली बार बोलेगी पाकिस्तानी फौज, पीएम इमरान खान दे चुके हैं खुली छूट