साउथ एक्ट्रेस हर्षिका पून्नचा (Actress Harshika Poonacha) कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर और 'हीरो नंबर 1' गोविंदा (Govinda) के साथ दिख रही हैं. आश्चर्य की बात ये है कि जिस इवेंट में ये वीडियो बनाया गया है इसमें गोविंदा ने उनके साथ साउथ का एवरग्रीन रोमांटिक ट्रैक एंडेंदु निन्नानू मारेथु (Endendu Ninnanu Marethu) भी गाया, जो लीजेंड एक्टर स्वर्गीय डॉ राजकुमार (Dr Rajkumar) की मूवी एराडू कनासु (Eradu Kanasu) का गाना है. ये जानकर सभी को आश्चर्य हो रहा है कि क्योंकि इससे कन्नड़ और डॉ राजकुमार के साथ उनके जुड़ाव के बारे में पता चलता है.
वीडियो के साथ हर्षिका ने लिखा है कि ‘ये मेरी लाइफ का बेस्ट दिन है, मैं गोविंदा सर से मिली. वो राजकुमार सर से बहुत प्यार करते हैं’. हर्षिका ने बताया कि गोविंदा, डॉ राजकुमार और उनके परिवार को काफी करीब से जानते हैं. दोनों का कई बार मिलना हुआ करता था. गोविंदा 1980 में गाने ‘बिन तेरे कुछ भी नहीं’ में भी दिखाई दिए थे, जिसका म्यूजिक हिट गाने ‘एंडेंदु निन्नानू मारेथू’ से लिया गया था.
आपको ये जानकर और आश्चर्य होगा कि गोविंदा का बचपन से ही कन्नड़ भाषा से गहरा संबंध रहा है. दरअसल उनकी नानी वहीं से थीं, यही कारण है कि गोविंदा कन्नड़ बोलना जानते हैं और कन्नड़ म्यूजिक से भी लगाव रखते हैं. इसके साथ ही वो कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग के लिए वहां जाते रहते थे. उनकी कई फिल्में ऊटी में शूट हुई हैं. इन सबके बाद भी आश्चर्य की बात है कि उन्हें कन्नड़ फिल्मों में किसी ने कास्ट नहीं किया. हर्षिका के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 15 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया था. वो मलयालम, कन्नड़, तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके साथ वो कुछ भोजपुरी फिल्में भी कर चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Govinda, South Film Actress, Viral video
FIRST PUBLISHED : March 24, 2021, 11:20 IST