काजल अग्रवाल को याद आया स्कूल टाईम का स्ट्रगल, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया फनी VIDEO, देखिए

काजल अग्रवाल को याद आया स्कूल टाईम का स्ट्रगल
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) का एक फनी वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जिसमें वो सुबह सोकर उठने में आनाकानी करती दिख रही है. उन्होंने लिखा स्कूल टाइम में उठने के पहले के वो 5 मिनट याद है? मैं आज भी वही स्ट्रगल करती हूं. उनकी फिल्म ‘Mosagallu’ इसी शुक्रवार को रिलीज हुई हैं, जिसे अच्छे रिव्यू मिल रहे है. इस बीच उनका ये फनी वीडियो भी सामने आया है
- News18Hindi
- Last Updated: March 20, 2021, 6:32 PM IST
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के इंस्टाग्राम (Instagram) पर 17.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते हैं. वो रोजाना अपने फोटोज या वीडियोज से यूजर्स को एंटरटेन करती रहती हैं. काजल अग्रवाल का एक फनी वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जिसमें वो सुबह सोकर उठने में आनाकानी करती दिख रही हैं. बार-बार उठती हैं फिर दोबारा सो जाती हैं. दरअसल इस वीडियो को उन्होंने अपने स्कूल टाईम की यादों से जोड़ा है. उन्होंने लिखा स्कूल टाइम में उठने से पहले के वो 5 मिनट याद है ? मैं आज भी वही स्ट्रगल करती हूं ...उनके वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. फॉलोअर्स ढेर सारे फनी कमेंट भी कर रहे हैं.
काजल अग्रवाल इंस्टाग्राम पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से तहलका मचाती रहती हैं. 35 साल की काजल अपना परफेक्ट फिगर योग से मेंटेन रखती हैं. कुछ ही दिन पहले उनकी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वो योग का आसन करते दिख रही थीं. काजल ने योग करते अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर हेल्दी रहने की सलहा दी थी. फोटो में काजल शोल्डर स्टैंड करती दिख रही थीं. इसे क्वीन ऑफ ऑल आसन भी कहा जाता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल अग्रवाल की ‘Mosagallu’ इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है, जिसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. फिल्म मांचू विष्णु की एक्शन-थ्रिलर मूवी है, जिसमें आईटी घोटाले को लेकर कहानी दिखाई गई है. Jeffrey Gee Chin की डायरेक्ट की गई ये मूवी तेलुगू और अंग्रेजी में भी शूट की गई है. इसके साथ ही वो फिल्म 'हे सिनामिका' (Hey Sinamika) और इंडियन 2 (Indian 2) में भी दिखाई देंगी. बॉलीवुड की बात की जाए तो वो संजय गुप्ता की मुंबई सागा 'Mumbai Saga' में भी काम कर रही हैं.
View this post on Instagram