Covid-19 omicron variant: देश भर में ओमिक्रोन वेरियंट कोविड की तीसरी लहर (Covid Third wave) बनकर लोगों के जीना दुश्वार कर रहा है जो पहले के वायरस से कहीं ज्यादा तेजी फैलसा है. भले ही इसके सिम्टम्स माइल्ड हों लेकिन इससे फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जहां एक ओर कई फिल्मों की रिलीज रोक दी गई है जिससे मेकर्स को हानि पहुंची है वहीं दूसरी ओर तमाम सेलेब्स इस वायरल के दर्द से जूझ रहे हैं. पिछले दिनों साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) कोविड से ठीक हुए हैं और अब खबर आ रही है रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म अन्नात्थे (Rajinikanth movie Annaatthe) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मीना (Actress Meena Durairaj) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid Report) आई है.
मीना (South indian actress Meena Durairaj) ने अपनी हेल्थ के बारे में खुद ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में व्यंगात्मक तरीके से लिखा, ‘2022 में मेरे घर आने वाले पहले मेहमान, मिस्टर कोरोना है और इसे मेरा पूरा परिवार पसंद आया है लेकिन मैं इसे रहने नहीं दूंगी…इससे सावधान रहें. कृप्या सेफ एंड हेल्दी रहें. जिम्मेदार बनें इसे फैलने से रोकें.’ यानी इसकी चपेट में उनकी फैमिली आ चुकी है. एक्ट्रेस का पोस्ट पढ़कर लोग उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. अभिनेत्री वेंकेटेश स्टारर Drishyam 2 में नजर आई थीं.
View this post on Instagram
मीना (Meena Durairaj) साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) का चर्चित नाम है. मुख्य रूप से वे तमिल और मलयालम में फिल्मों पर काम करती हैं. बात अगर उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर करें तो मीना हंसिका मोटवानी स्टारर ‘राउडी बेबी’ का हिस्सा हैं और फिल्म की शूटिंग कुछ महीने पहले शुरू हुई थी.
View this post on Instagram
मालूम हो कि मीना से पहले बॉलीवु़ड और टीवी से ताल्लुक रखने वाले तमाम सेलेब्स भी कोविड संक्रमण की चपेट में हैं. इनमें नोरा फतेही, जॉन अब्राहन और उनकी पत्नी, एकता कपूर, मृणाल ठाकुर, नकुल मेहता, अर्जुन कपूर, अमृता राव, करीना कपूर, अंशुला कपूर जैसे सेलेब्स इसका दर्दा झेल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Annatthe, Corona 19, COVID 19, South Indian Actress