अक्षय-कैट का वीडियो वायरल- देखें
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrian Kaif) इन दिनों निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooravanshi) की शूटिंग में बिजी हैं. ये दोनों ही कलाकार कई दिनों बाद इस फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो लीक हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसमें अक्षय और कटरीना बाइक राइड करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार ने खुद एक काफी दिलचस्प वीडियो शेयर किया था.
इस वीडियो को अक्षय धोनी नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्पोर्ट्स बाइक पर राइड करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार ATS चीफ के किरदार में नजर आएंगे और कटरीना कैफ फीमेल लीड रोल में होंगी. सूत्रों के अनुसार अक्षय-कैट का ये सीक्वेंस फिल्म के गाने 'ना जा' में दिखाया जाएगा. इससे पहले भी फिल्म मेकिंग के दौरान के कई वीडियो ट्विटर पर अक्षय और रोहित खुद शेयर कर चुके हैं.
Aag hi Aag 🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/e4130KyN7Y
— AKSHAY DHONIˢᵒᵒʳʸᵃᵛᵃⁿˢʰⁱ (@AkkiDhoni_) February 11, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Social media, Viral video