‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: the rise) 17 दिसंबर 2021 को पांच अलग-अलग भाषाओं में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म एक बॉक्सॉफिस पर (Pushpa Box Office) ब्लॉकबस्टर है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी लाखों दर्शक इसे घर बैठे देखकर पॉजिटिव रेस्पांस दे रहे हैं. फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Ajrun) के हाव-भाव हर किसी के दिलों पर छा गए हैं और पुष्पा के हिंदी डायलॉग के जरिए अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) भी छा गए हैं जिन्होंने इसे हिंदी में डब किया है. इसी बीच खबर है कि अब पुष्पा एक बार फिर से थिएटर में रिलीज हो चुकी है.
जी हां, बिल्कुल सच सुना आपने कि पुष्पा अब फिर से थिएटर में लग चुकी है. दरअसल, तमिलनाडु में COVID प्रतिबंधों के साथ सिनेमाघरों को केवल 50% दर्शकों की एंट्री है और ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप से मोस्ट अवेटेड स्टारर ‘वलीमाई’ को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया. इसके अलावा अन्य बड़ी फिल्में जैसे ‘आरआरआर’ और ‘राधे श्याम’ जो विभिन्न राज्यों के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थीं उन्हें भी इसी कारण पोस्टपोन किया गया. ऐसे में अब एग्जिबिटर्स के पास कोई बड़ी फिल्म न होने के चलते फिर से पुष्पाः द राइज को थिएटर्स में लगाया गया है.
हालांकि, अब ये सिर्फ तमिलनाडु के सिनेमाघरों में तमिल भाषा में रिलीज हो चुकी है. एग्जिबिटर्स दर्शकों को फिर से लुभाने के लिए ‘पुष्पा’ को फिर से दिखा रहे हैं. ये फिल्म शुक्रवार 21 जनवरी को राज्य के करीब 50 सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई. ‘पुष्पा: द राइज’ सुकुमार द्वारा निर्देशित है और इसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)और फहद फासिल (Fahad Fasil) मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म आंध्र प्रदेश के शेषचलम पहाड़ियों में लाल चंदन के तस्करों के जीवन पर आधारित है. फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के दूसरे भाग दिसंबर 2022 में रिलीज होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandana, Rashmika Mandanna, Samantha akkineni