Love express bhojpuri movie: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की नई फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ (Love Express Bhojpuri Movie) का धमाकेदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में जहां एक ओर दर्शकों को आनंद ओझा (Anand Ojha) का एक्शन, अंजना सिंह (Anjana Singh) का सिनेमाई प्रेम देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) का खलनायकी वाले अंदाज की भी झलक दिखती है.
वीडियो में आनंद ओझा रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर पानी पी रहे हैं, वही पीछे से अंजना सिंह भागती हुई आती हैं और अभिनेता से टकरा जाती हैं फिर दोनों शाहरुख खान- काजल स्टारर (Shahrukh Khan- Kajol) ‘डीडीएलजे’ (dilwale dulhania le jayenge) की तरह एक सीन भी देते हैं. अब एंट्री होती है अंजना के पिता अवधेश मिश्रा की जो अपनी बेटी के भाग जाने के कारण परेशान हैं. ट्रेलर में कुछ रोमांटिक तो कुछ भावुक कर देने वाले लम्हे दिखाए गए हैं. इसस जाहिर होता है कि फिल्म एक्शन, रोमांस और शानदार भोजपुकी डायलॉग के फुल डोज से लवरेज है.
बता दें कि फिल्म की स्टोरी ट्रेन के अंदर होने वाली एक घटना पर आधारित है जो तमाम लोगों के दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है. इसमें दिखाया गया है कि एक प्रेमी-प्रेमिका को रेलगाड़ी में लव होता है और कहां तक परवान चढ़ता है. आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘लव एक्सप्रेस’ की शूटिंग झारखण्ड की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है. फ़िल्म का निर्देशन विष्णु शंकर बेलू ने किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी लिखी है. इस फिल्म के निर्माता नितेश सिन्हा है जिन की बतौर प्रोड्यूसर यह पहली भोजपुरी फिल्म है जबकि सह निर्माता आर्यन हैं. इस फिल्म का संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है, गाने को बीरेंद्र पांडेय ने लिखा है. फ़िल्म का म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri Cinema, Bhojpuri Film Industry, Bhojpuri film shooting