होम /न्यूज /मनोरंजन /इस Valentine अनूप जलोटा ढूंढ रहे हैं 'गर्लफ्रेंड' जसलीन मथारु के लिए लड़का

इस Valentine अनूप जलोटा ढूंढ रहे हैं 'गर्लफ्रेंड' जसलीन मथारु के लिए लड़का

जसलीन मथारु के साथ Bigg Boss में बतौर कपल नज़र आए थे अनूप जलोटा

जसलीन मथारु के साथ Bigg Boss में बतौर कपल नज़र आए थे अनूप जलोटा

अनूप जलोटा और जसलीन मथारु को पिछले Bigg Boss में एक कपल के तौर पर दिखाया गया था और अब वो दोनों अलग अलग राह पर चल पड़े ह ...अधिक पढ़ें

    बॉलीवुड के मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारु की जोड़ी ने बिग बॉस के घर में खूब सुर्खिया बटोरी, दोनों ने एक दूसरे से खुले आम परदे पर मोहब्बत का इजहार और इकरार किया. बिग बॉस के घर में दोनों एक दूसरे के हमदम और इश्क में गिरफ्तार दिखे थे, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आते ही अनूप जलोटा खुद को पाक साफ बताया.

    जब जसलीन ने गाया भोजपुरी गाना

    अनूप ने अपनी सफाई देते हुए खुद को जसलीन की लव स्टोरी से अलग करते हुए कहा था कि उनकी जसलीन के साथ कोई प्यार इश्क वाली केमिस्ट्री नहीं है बल्कि वह और जसलीन तो गुरु शिष्या हैं. यह सब लव स्टोरी उन्होंने बिग बॉस की स्क्रिप्ट के आधार पर दर्शाई थी.

    न्यूज 18 हिंदी से हुई ख़ास बातचीत में हमने उनसे वैलेंटाइन डे पर जसलीन मथारु से जुड़ा सवाल किया, तो जवाब में अनूप जलोटा ने हंसते हुए कहा- 'मैं हर दिन वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करता. प्यार एक दिन नहीं होना चाहिए, प्यार तो हर दिन सेलिब्रेट किया जाता है और मैंने तो अपनी लाइफ में जमकर वैलेंटाइन सेलिब्रेट किया है, विदेशों में घूमा हूं, खूब पार्टी की है.'

    " isDesktop="true" id="1691027" >

    जसलीन पर टिप्पणी करते हुए अनूप ने कहा,'रही बात जसलीन की, तो आप जानते ही हैं Bigg Boss का हाल, यह सब तो टीआरपी के लिए सेट किया गया था. असल में मेरा और जसलीन का रिश्ता गुरु और शिष्या वाला है.'

    अनूप जलोटा अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, 'मैं तो जसलीन की शादी के लिए एक अच्छा लड़का ढूंढ रहा हूं. उनका हमेशा अच्छा ही चाहूंगा और जब उन्हें अपना कोई जीवन साथी या परफेक्ट हमदम मिल जाएगा, जो जसलीन से प्यार करे. तब वह उसके साथ अपना वेलेंटाइन सेलिब्रेट करेंगी.'

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Anoop jalota, Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें