होम /न्यूज /मनोरंजन /OMG! फिर साथ दिखे अनूप जलोटा और जसलीन मथारू, PHOTO VIRAL

OMG! फिर साथ दिखे अनूप जलोटा और जसलीन मथारू, PHOTO VIRAL

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू

अनूप जलोटा और जसलीन ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही है.

    कलर्स के पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 12 के एक्स-कंटेस्टेंट श्रीसंत, अनूप जलोटा, शिवाषीश मिश्रा, जसलीन मथारु, मेघा धाड़े, रोशमी बानिक और कीर्ति वर्मा में एक दूसरे से मुलकात की और जमकर पार्टी की. खास बात ये है कि इन सभी के साथ बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी दिखाई दी जो बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट श्रीसंत की सबसे बड़ी सपोर्टर के तौर पर सामने आई थी.

    इस मौके पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और दोनों बच्चे भी मौजूद थे. लेकिन लाइमलाइट तो बिग बॉस 12 में प्रेमी जोड़ा बनकर एंट्री लेने वाले अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने लूट ली जिन्होंने बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद सबको ये कहकर चौंका दिया था कि उन दोनों के बीच सिर्फ गुरु शिष्या का सबंध है कुछ और नहीं.





    अनूप जलोटा और जसलीन ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही है. जसलीन ने शिल्पा, भुवनेश्वरी और श्रीसंत के साथ भी कुछ फोटोज शेयर की हैं.

    वहीं ये मुलाक़ात और भी खास तब हो गई जब श्रीसंत ने अपनी फिल्म 'Cabaret' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी. यहां श्री की परफॉरमेंस देखकर शिल्पा शिंदे काफी खुश नज़र आईं वहीं वहां मौजूद सभी ने श्री को इस आने वाली फिल्म की बधाई भी दी.




     

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पाससब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsAppअपडेट्स

    Tags: Anup jalota, Anup Jalota and Jasleen Matharu, Bigg boss, S Sreesanth

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें