फिल्मकार अनुराग कश्यप ने बुधवार को आपराधिक थ्रिलर फिल्म 'गुड़गांव' का पोस्टर लॉन्च किया. यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी.
सत्या घटना पर आधारित इस फिल्म के कलाकारों में अक्षय ओबरॉय, रागिनी खन्ना और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं. निर्देशक के रूप में यह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सिनेमेटोग्राफर शंकर रमन की पहली फिल्म है.
अनुराग ने एक बयान में कहा, "मैंने पिछले साल गुड़गांव देखी थी और मेरे लिए यह वास्तव में सबसे अच्छी थ्रिलर फिल्मों में से एक है. यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में शामिल है.
यह फिल्म अत्यधिक रोमांच पैदा करती है. यह दर्शकों को बांधे रखती है और साथ ही इसमें कुछ अविश्वसनीय प्रस्तुतियां भी हैं. इसे देखा जाना चाहिए."
फिल्म की कहानी एक रियल एस्टेट व्यापारी केहरी सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बेटी के नाम पर प्रीत रियल एस्टेट का व्यापार चलाता है. वह अपने बेटी को अपने लिए भाग्यशाली समझता है.
पोस्टर देखकर लगता है कि एक्ट्रेस का चेहरा जानबूझ कर पेन से खराब किया है. जैसा अमूमन लोग अखबार में छपी तस्वीरों के साथ करते हैं.
इस फिल्म का निर्माण जेएआर पिक्चर्स के सह-संस्थापक अजय जी. राय ने एलन मैरएलेक्स के साथ मिलकर किया है.
ये भी पढ़ें
मेहमानों को 2 दिनों से ज्यादा नहीं झेलते खुद परेश रावलब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anurag Kashyap, गुड़गांव
FIRST PUBLISHED : July 06, 2017, 09:35 IST