#MeToo कैंपेन में एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े कई लोगों का नाम आने के बाद से इस मसले पर बात करने से लोग कतराने लगे हैं, लेकिन भुवन बैम ने इस मामले पर न्यूज़ 18 की स्नेहा बेनगानी से खुलकर बात की. भुवन के साथी कॉमेडियन उत्सव और मल्लिका दुआ के पिता का नाम इस लिस्ट में शामिल होने से वो भी सकते में हैं.
भुवन ने कहा, 'कई लोगों को लग रहा है कि ये सब किसी साजिश के तहत किया जा रहा है. कुछ औरतें, कुछ लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन कोई भी ऐसा नहीं करेगा. नकारात्मक पब्लिसिटी कोई इस हद्द तक नहीं कर पाएगा.'
भुवन बैम ने कहा कि भारत में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे रिएक्ट करें,"यहां लोगों को अभी ये भी नहीं पता है कि अगर कोई उनके सामने अपनी आपबीती साझा करे तो कैसे रिएक्ट करें."
भुवन का मानना है कि लोगों को समझना ज़रूरी है कि इस समाज का एक तबका सालों से दबा हुआ है और अगर महिलाएं अपने साथ हुए बर्ताव का खुलासा कर रही हैं तो इस पहल की प्रशंसा करनी चाहिए.
इस पूरे मूवमेंट की शुरुआत तनुश्री दत्ता के साथ हुई, जब उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया. इस घटना के बाद, लगातार कई महिलाएं सामने आईं और आलोक नाथ, विकास बहल, साजिद खान, रजत कपूर और जतिन दास जैसे जाने माने लोगों के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे.
भुवन बैम का कहना है कि इस पूरी पहल को यहां रुकना नहीं चाहिए. यहां से आगे बढ़ना चाहिए और इसे गांवो तक पहुचना चाहिए, जहां अभी भी ये सब आराम से हो रहा है.
ये भी पढ़ें
सलमान ने लिया अपने बयान से U Turn, साबित हुआ 'दिल में आते हैं समझ में नहीं'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BB Ki Vines, Bhuvan Bam, Me Too, Sexual Abuse