कोलकाता में बीच सड़क पर एक अभिनेत्री की कार रोककर उसे धमकी देने के आरोप में एक टीवी अभिनेता को
किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. जॉय मुखर्जी नाम से लोकप्रिय टीवी अभिनेता संजय मुखर्जी को शनिवार को टॉलीगंज थानाक्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
सयांतिका के अनुसार शुक्रवार दोपहर जब वह साउदर्न एवेन्यू जा रही थीं तब जॉय ने उनकी कार को ओवरेटक किया और उनका रास्ता रोक दिया. जॉय अपनी गाड़ी से उतरकर उनकी कार के पास आए और उन्होंने जबर्दस्ती उनकी कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. उन्होंने दरवाजे के हैंडल को नुकसान पहुंचाया. जब उनका ड्राइवर जॉय को समझाने बुझाने के लिए कार से बाहर निकला तो उन्होंने उसे मारा. आसपास से गुजर रहे लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.
ये दोनों अभिनेता-अभिनेत्री ‘टारगेट' और ‘शूटर’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 08, 2018, 19:52 IST