रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया फिल्म 'बेरा एक अघोरी' का ट्रेलर. (Video Grab Youtube)
नई दिल्ली. फिल्म प्रोडक्शन हाउस धिराल एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स की अपकमिंग फिल्म ‘बेरा-एक अघोरी (Bera Ek Aghori)’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. रिलीज के साथ ही फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. यह फिल्म 28 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
वहीं, फिल्म के निर्माता राजू भारती ने बताया कि यह फिल्म हम सबकी पहली कोशिश है और इसकी रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म का कॉन्सेप्ट और सब्जेक्ट यूनिक है. अंत में सच्चाई की जीत होती है, फिल्म में यही संदेश है. इस हिंदी फिल्म में शक्ति वीर धिराल और प्रेम धिराल ने मुख्य भूमिकाओं को निभाया है. फिल्म के गाने नक्काश अजीज, शाहिद माल्या और वैशाली ने गाए हैं.
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे शक्ति वीर धिराल का कहना है, ‘बेरा एक अघोरी’ एक हॉरर सिनेमा है जिसमें मनोरंजन का पूरा मसाला मौजूद है. डर, रोमांस, रोमांच, रहस्य के साथ फिल्म में अच्छा म्यूजिक भी है. इसमें दो डांसिंग सॉन्ग हैं, जबकि एक रोमांटिक गीत को शाहिद मालया ने अपनी आवाज दी है. नक्काश अजीज जैसे सिंगर्स की आवाज में भी गीत हैं.
प्रेम धिराल ने बताया कि बेरा एक अघोरी की स्टोरीलाइन और इसका प्रेजेंटेशन अद्भुत है, फिल्म दर्शकों को अवश्य पसंद आएगी. फिल्म में काफी एनिमेशन और वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया गया है. वहीं, अभिनेत्री प्राजक्ता शिंदे ने प्रेम-शक्ति को धन्यवाद कहते हुए बताया कि उन्होंने मुझे इस फिल्म में इतना बड़ा मौका दिया, इसके लिए शुक्रिया. फिल्म बेरा एक अघोरी की कहानी काफी अलग है. फिल्म का कॉन्सेप्ट यूनिक है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म हिट होगी. मेरा किरदार भी बहुत दिलचस्प है.
फिल्म के लेखक शक्ति वीर धिराल, डायरेक्टर प्रेम धिराल, संगीतकार प्रेम शक्ति, डीओपी रौशन खड़गी हैं. फिल्म को ऑडियो लैब मीडिया कारपोरेशन द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज किया जा रहा है. पब्लिश मीडिया टीम पीआर की जिम्मेदारी निभा रही है.
.
'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले कमा लिए 432 करोड़! बजट की 75 प्रतिशत हो गई कमाई, ओपनिंग डे पर इतना रहेगा कलेक्शन
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...
Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग