'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल से अनिता भाभी के रूप में प्रसिद्ध होने वाली टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन शादी के बंधन में बंद गई हैं. खबरों की मानें तो उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड और लिव इन पार्टनर सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ विवाह कर लिया है.
अंग्रेसी अखबार
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कुछ दिनों पहले सौम्या ने अपने बैंकर ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है, वो दस सालों से सौरभ को डेट कर रही थीं.
ये दोनों कॉलेज के समय से ही रिलेशनशिप में थे और बाद में मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे.
मुंबई में हुई इस शादी में इस जोड़े के करीबी और बहुत नजदीकी रिश्तेदार वे दोस्त शामिल हुए थे.
हालांकि, सौम्या ने खुद इस खबर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो अपनी जिंदगी को लोगों के लिए सवाल और जवाब नहीं बनाना चाहती. पर्सनल लाइफ में वो क्या करती हैं इससे लोगों का कोई लेना-देना नहीं.
वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि सौम्या जनवरी में लंबी छुट्टियों पर जाने वाली हैं. इसके लिए उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को भी जानकारी दे दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 11, 2016, 19:33 IST