सामंथा रुथ प्रभु(Samantha Ruth Prabhu) पर फिल्माए गए ‘Oo antava’ गाने पर हजारों रील्स वीडियो बन चुके हैं और दूसरी इंडस्ट्री के तमाम एक्ट्रेस भी इस पर थिरककर लोकप्रियता बटोर चुकी हैं. अब इस लिस्ट में देश की सुपरहिट कॉमेडियन भारती सिंह का नाम भी जुड़ चुका है. जी हां, उन्होंने भी पुष्पा के स्पेशल आइटम नंबर (Pushpa Item Number) पर अपने हुस्न का जलवा बिखरे ही दिया और उनके वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि देवी श्री प्रसाद (Devi Sri Prasad) के म्यूजिक से सजे इस आइटम गाने में जहां समांथा ने अल्लू अर्जुन (Samantha And Allu Arjun dance) संग अपनी बोल्ड अदाओं का जादू चलाया तो वहीं भारती सिंह अपने ग्रांडफादर की उम्र के मिथुन दा (Mithun Chakraborty) के साथ एक्ट करती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
जी हां, भारती सिंह (Bharti Singh) ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ इंद्रावती चौहान द्वारा गाए गए तेलुगू गाने oo antava पर एक्ट किया है. हालांकि, वे इसमें डांस मूव्स से नहीं बल्कि अपने चेहरे के एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत रही हैं. इस वीडियो को कलर्स ने अपने आधिकारिक चैनल पर एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है. इस रील के कैप्शन में लिखा है, ‘मिथुन दा और भारती के इस रील ने क्या आप में भी जगा दी है काफ़ी जील मतलब उत्साह?’ वीडियो में भारती सिंह हुनरबाज (Hunarbaaz) के शो में बतौर जज स्टेज पर बैठे 71 साल के मिथुन चक्रवर्ती के साथ सेंसुअस एक्सप्रेसन देती देखी जा सकती हैं.
भारती सिंह के एक्सप्रेशन को देख यूजर्स यूं दे रहे कमेंट
भारती के फैंस इस वीडियो को काफी मजेदार बता रहे हैं और मिथुन दा के साथ उनकी सिजिलिंग कैमिस्ट्री को भी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो को देख लिखा, ‘ग्रांड पा और ग्रांड डॉटर की वाइब्स काफी क्यूट है’ तो वहीं एक ने लिखा, ‘डर गए बेचारे मिथुन दा..’वहीं रेखा जैन नाम की यूजर ने भारती को लेकर लिखा, ‘ये कहीं भई किसी के साथ भी चालू हो जाती हैं…अपनी सेहत का नहीं तो सामने वाले की उम्र का तो देख लो..उन्हें हर्ट अटैक आ सकता है.. ‘वहीं कई यूजर पूछ रहे हैं कि आप ये क्या कर रहे हो… कुल मिलाकर फेमस कॉमेडियन के इस एक्ट पर लोगों की मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे देख मनोरंजन कर रहे हैं तो तमाम दोनों के बीच की उम्र को ध्यान में रखते हुए भारती को नसीहत देकर हैरान करने वाले कमेंट्स लिख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, Bharti Singh, Mithun Chakraborty, Samantha akkineni