भारती सिंह -करीना कपूर का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली. भारती सिंह (Bharti Singh) हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) से शादी कर अपनी लाइफ में सेट हो चुकी हैं. वह टीवी पर कॉमेडी के साथ ही साथ अपने YouTube चैनल पर धमाल मचा रही हैं. जिसका नाम LifeOfLimbachiyaas है जहां वे अपने डेली रूटीन के स्निपेट्स शेयर करते हैं. हाल ही के ब्लॉग में, भारती ने करीना कपूर खान से मिलने के अपने अनुभव को साझा किया जब वह उनके टॉक शो ‘व्हाट वीमेन वांट ‘ में गई थीं.
वीडियो में, भारती नाटकीय रूप से बताती हैं कि उन्हें करीना कपूर के साथ शूट के लिए जाना था. वह ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के किरदार ‘कौन है ये जिसने दोबारा मुड़के मुझे नहीं देखा?’ के आइकॉनिक डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए बताती हैं कि करीना कपूर आज उनका इंटरव्यू लेंगी. घबराई हुई भारती ने खुलासा किया कि वह कपड़ों के साथ-साथ अपने मेकअप को लेकर भी चिंतित है और उम्मीद करती है कि वह सब कुछ ठीक कर लेगी.
महबूब स्टूडियो के रास्ते में, भारती ने कार में अपने आउटफिट को लेकर खुलासा किया. उन्होंने पिंक फ्लोरल प्रिंट वाली येलो ड्रेस पहनी है. स्टूडियो में भारती अपने बाल और मेकअप ठीक करवाती है, जबकि टीम के एक सदस्य ने उन्हें बताया कि करीना कपूर उनका इंतजार कर रही हैं. इस पर भारती ने प्रतिक्रिया दी, “सच्ची में करीना जी मेरा इंतजार कर रहे हैं?” इसके बाद भारती शूटिंग की एक झलक दिखाती जिसमें वह करीना कपूर के साथ तस्वीरें क्लिक करवाती नजर आती हैं.
इसके बाद वह शेयर करती हैं कि वह कई अन्य शो में करीना से मिली हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वे इतने स्वाभाविक रूप से बंधे हैं. इसके बाद भारती करीना को फ्रेम में ले आती है, और करीना कहती है, “भारती ने वादा किया है गोबी के पराठे और मटन जो वो अभी हर्ष के लिए बनाए हैं, मेरे को खिलाएगी. और मुझे और मेरे परिवार को हंसाने के लिए भारती का शुक्रिया.”
View this post on Instagram
भारती ने वीडियो में यह भी खुलासा किया कि यह शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ का आखिरी एपिसोड है जिसकी शूटिंग उन्होंने पूरी की. यह एक पॉडकास्ट है जहां करीना सेलिब्रिटीज के साथ महिलाओं के मुद्दों, फैशन, प्यार, जीवनशैली और बहुत कुछ पर चर्चा करती हैं. मसाबा गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, अमृता अरोड़ा, पूजा ढींगरा कुछ ऐसी हस्तियां हैं जो इस शो की शोभा बढ़ा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharti Singh, Kareena kapoor, Kareena Kapoor Khan