भोजपुरी फिल्म एक्टर (Bhojpuri Actor) और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों खुद अकेला महसूस कर रहे हैं. खेसारी ने इस बात का खुलासा खुद किया है. खेसारी ने दावा किया है कि उनकी दुख की घड़ी में इंडस्ट्री के लोगों ने मुंह मोड़ लिया है. जब नेपाल में उनके कार्यक्रम में हंगामा और साथी कलाकारों पर हमला हुआ तो उसके बाद दो-तीन लोगों को छोड़ किसी ने उनका हाल नहीं जाना.
सिर्फ आम्रपाली-निरहुआ ने पूछा हाल
खेसारी ने इमोशनल होते हुए कहा, ‘नेपाल में उनके कार्यक्रम में हंगामा हुआ. 4 गाड़ियों को भीड़ ने जला दिया. साथी कलाकारों पर हमला हुआ. तीन-चार दिनों से परेशान हूं.’ इस हमले के बाद वह खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. हमले के बाद सिर्फ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और एक्टर निरहुआ (Nirahua) ने हाल पूछा. लेकिन उसके बाद किसी ने हालचाल नहीं पूछा. उन्होंने कहा- “मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया. मैं इंडस्ट्री के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहा”. खेसारी ने माना है कि इंडस्ट्री में कंप्टीशन होता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं की कोई किसी के दुख में साथ छोड़ दे.
खेसारी का ऐलान- नहीं देंगे किसी का साथ
खेसारी ने कहा कि वह अबतक इंडस्ट्री के लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं. लेकिन वह अब किसी के लिए आगे नहीं आएंगे. किसी के लिए कुछ भी सोशल मीडिया में नहीं लिखेंगे. उनके साथ करोड़ दर्शक हैं. दर्शकों पर ही उनको भरोसा है.
ऐसा हुआ पहली बार
खेसारी ने माना है कि उनके कार्यक्रम में हंगामा कोई नई बात नहीं है. नेपाल से पहले भी हो चुका है. उस दौरान लोग हाल पूछते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. जो सबसे ब़ड़ा उनके दुख का कारण हैं.
खेसारी का विवाद पड़ा भारी
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जानकार कहते हैं कि खेसारी लाल यादव लोकप्रिय कलाकार हैं. लेकिन वह सफलता के नशे में कुछ भी बोल देते हैं. कई बार वह विवादों में रहते हैं. जिसका उनको खामियाजा भुगतना पड़ता है. इस बार भी वह पवन सिंह के साथ विवाद में शामिल हो गए. पवन सिंह के बारे में कई बातें कही. उसके बाद भोजपुरी के कई कलाकारों के बारे में भी बहुत बुरा भला कहा. जिसमें कई नए स्टार थे. इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के निशाने पर खुद खेसारी आ गए. लोग मानने लगे की खेसारी को स्टार होने का घमंड हो गया है. इसको लेकर कई नए एक्टरों ने सोशल मीडिया में खुलकर खेसारी के खिलाफ बोला. कई ने तो नसीहत भी दे डाली. यही सब विवाद इस बार खेसारी को इंडस्ट्री से किनारा कर दिया है.
जानिए क्या हुआ था नेपाल में
कुछ दिनों पहले नेपाल के सुनसरी में खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम होने वाला था. लेकिन कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया. जिसके बाद मेले में जुटे हजारों लोगों ने जमकर हंगामा किया. खेसारी की टीम की 4 स्कॉर्पियो को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. खेसारी के साथ गए कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई. इस हमले को लेकर खेसारी ने आयोजक को जिम्मेवार बताया था. खेसारी ने 1.5 करोड़ रुपए नुकसान बताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Khesari lal yadav
Inderjeet Weds Neena: 12 साल का प्यार अंजाम तक पहुंचा, नीना के हुए लोकगायक इंद्रजीत
Prabhas ने श्रीराम बनने के लिए चार्ज किए 150 करोड़ रुपए, रघुनाथ बन चुके 5 एक्टर्स में सबसे महंगे हैं 'बाहुबली'
Anek Screening: आयुष्मान खुराना की 'अनेक ' देखने पहुंचे ये सितारे, अनुभव सिन्हा की फिल्म स्क्रीनिंग पर जमी महफिल