होम /न्यूज /मनोरंजन /Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव का जलवा बरकरार, बोलबम गीत 'बलम बैरागी' ने उड़ाया गर्दा, वीडियो हुआ वायरल!

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव का जलवा बरकरार, बोलबम गीत 'बलम बैरागी' ने उड़ाया गर्दा, वीडियो हुआ वायरल!

khesari lal yadav का नया बोलबम गीत 'बलम बैरागी' का वीडियो वायरल.

khesari lal yadav का नया बोलबम गीत 'बलम बैरागी' का वीडियो वायरल.

Khesari lal yadav New Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का नया बोलबम गीत 'बलम बैरागी' (Balam Bair ...अधिक पढ़ें

    भोजपुरी सुपरस्टार (Bhojpuri Actor) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का सावन में जलवा बरकरार है. उन पर महादेव का आशीर्वाद प्रतीत हो रहा है. उनके किसी भी गाने का वीडियो (Video) जारी होता है तो वायरल हो जाता है. इसी बीच उनका बोलबम गीत (Bolbam Geet) ‘बलम बैरागी’ (Balam Bairagi) यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज किया गया है. इसमें वो शिव की भक्ति में मगन दिखाई दे रहे हैं. उनका ये वीडियो गर्दा उड़ा रहा है. हर गानों की तरह ही उनके इस वीडियो को भी फैंस से भरपूर प्यार मिल रहा है.

    बोलबम गीत ‘बलम बैरागी’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. इसे खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav Song) ने गाया है और पवन पांडेय ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. म्यूजिक के बादशाह आर्या शर्मा ने इसको म्यूजिक दिया है. वीडियो को आशीष सत्यार्थी ने डायरेक्ट किया है. गाने की कोरियोग्राफी गोल्डी बॉबी ने किया है. खेसारी के इस वीडियो (Khesari lal video Song) को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब पर चैनल पर जारी किया गया है. इसे रिलीज किए जाने के महज कुछ ही देर में डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 27 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

    " isDesktop="true" id="3685836" >

    बता दें कि इससे पहले खेसारी लाल यादव के कई बोलबम गीत रिलीज हो चुके हैं, जो यूट्यूब (Youtube Video) पर खूब वायरल हुए और फैंस ने भी जमकर इसे प्यार दिया. इसमें ‘जागी जागी महादेव’ (Jagi Jagi Mahadev), ‘सावन में धली खासी’, ‘भौजी नाचेतारी बोलबम के गाना पर’, ‘जय जय शिव शंकर’, ‘दुल्हा दे दिहले ड्राईवरवा’ और ‘नगवा के अगवा’ जैसे हिट गाने गाए हैं. इसमें उनका सबसे हिट सॉन्ग ‘जय जय शिव शंकर’ (Jai Jai Shiv Shankar) है, जिसका यूट्यूब पर कई दिनों तक जलवा कायम रहा था. इस गाने पर तो कइयों ने रील वीडियो भी बनाया था, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. ऐसे में खेसारी के गाने हिट होने पर फैंस काफी खुश हैं और ऐसे में कहा भी जा रहा है कि उन पर भोलेनाथ का आशीर्वाद है.

    Tags: Bhojpuri Songs 2021, Khesari lal yadav, Khesari lal yadav new song

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें