गोविंदा के दूसरे भांजे विनय आनंद ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पारिवारिक विवाद पर राय शेयर की है.
हीरो नंबर वन गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच का विवाद इन दिनों फिर चर्चा में है. दरअसल हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनिता कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में आए थे. उस एपिसोड में कृष्णा ने आने से मना कर दिया था. ये बात सामने आने के बाद से मीडिया पर ये चर्चा लगातार चल रही है. अब इसको लेकर उनके दूसरे भांजे और भोजपुरी एक्टर विनय आनंद (Vinay Anand) का बयान भी सामने आया है.
बता दें लगातार चल रहे मतभेदों की वजह से हाल ही में सुनीता ने कृष्णा अभिषेक को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. जिसके बाद उनका जवाब आया था कि ‘मामी की इन बातों से मैं थक गया हूं’. कृष्णा ने कहा कि मैं कई बार मामा- मामी से माफी मांग चुका हूं, लेकिन वो उनको माफ करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में रोज-रोज की बातों और दुश्मनी के कारण वह थक चुके हैं.
अब गोविंदा के दूसरे भांजे विनय आनंद ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पारिवारिक विवाद पर राय शेयर की है. उन्होंने कहा “मैं अपने परिवार में किसी के खिलाफ नहीं हूं, मैं अपने चाचा गोविंदा जी और मामी सुनीता जी का सम्मान करता हूं और ना ही मैं भाई कृष्ण के खिलाफ हूं. मैंने कभी किसी के खिलाफ नहीं कहा. मेरे दिल में दोनों के लिए प्यार है. अगर आप मुझसे किसी एक का पक्ष लेने के लिए उम्मीद करते हैं तो ये मेरे लिए संभव नहीं है. मुझे सभी के लिए समान और प्यार है. ये समय समय की बात है, सब अपने अपने रिश्ते संभाले, में यही आशा करता हूं, भगवान उन्हें आशीर्वाद दें, मैं इस कुश्ती में रेफरी नहीं बनना चाहता. मैं खुद को इससे दूर रख रहा हूं क्योंकि मुझे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जाना है. मैं ये तनाव नहीं ले सकता. उन्होंने आगे कहा ” कड़े शब्द रिश्तों को और खराब करते है” बाकी यह सब देखकर अच्छा नही लगता “.
बता दें विनय आनंद इस समय अपनी कुछ फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. साथ ही उनकी होम प्रॉडक्शन फिल्म को लेकर भी काम जोरो पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Govinda, Krushna Abhishek, Vinay anand