होम /न्यूज /मनोरंजन /Govinda के भांजे और एक्टर Vinay Anand ने फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ के सेट से वीडियो किया शेयर

Govinda के भांजे और एक्टर Vinay Anand ने फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ के सेट से वीडियो किया शेयर

इसमें एक्टर के दमदार डायलॉग्स और फाईट सीन देखने को मिल रहा है

इसमें एक्टर के दमदार डायलॉग्स और फाईट सीन देखने को मिल रहा है

गोविंदा (Govinda) के भांजे और भोजपुरी के सुपरस्टार विनय आनंद (Vinay Anand) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    एक्टर गोविंदा (Actor Govinda) के भांजे विनय आनंद (Vinay Anand) ने बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Film) से अपना एक्टिंग करियर शुरु किया था. बाद में उनकी पहचान एक सफल भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) के तौर पर बनी. हिंदी फिल्मों में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. विनय की कई फिल्में अभी पाइपलाइन में हैं. इन्हीं में से एक है ‘भोजपुरिया में दम बा’ जिसकी शूटिंग इस समय चल रही है. एक्टर ने इसी फिल्म के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है.

    इस समय उनका एक वीडियो चर्चा में हैं जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये एक एक्शन सीन है, जिसको लेकर पहले सभी कलाकार चर्चा करते दिख रहे हैं. इसके बाद सीन शूट होना शुरू होता है. इसमें एक्टर के दमदार डायलॉग्स और फाईट सीन दिखने को मिल रहा है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकत है कि मूवी कितनी शानदार होने वाली है. विनय ने साथ में कैप्शन में लिखा है ‘शूटिंग लोकेशन से अपनी आनेवाली फिल्म “भोजपुरिया में दम बा” के एक्शन सीन की शूटिंग शेयर कर रहा हूं, बड़ी मेहनत करना पड़ता है दोस्तों’. वीडियो पर उनके फैंस काफी सारे कमेंट कर रहे हैं.

    View this post on Instagram

    A post shared by Vinay Anand (@vinayanand786)

    वर्कफ्रंट की बात करें तो विनय ने बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘सौतेला’, ‘जहां जाएगा हमन पायेगा’ और ‘आमदानी अठानी खारचा रुपैया’ में देखा गया था. इसके बाद वो भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ चले गए. अपने करियर में उन्होंने कई भोजपुरी की हिट फिल्में और कई म्यूजिक एल्बम दिए हैं. इसके अलावा वो अपने डिजिटल डेब्यू की भी तैयारी कर रहे हैं. वो अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत एक हिंदी फिल्म बना रहे हैं, जिसे जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि एसका पोस्ट प्रॉडेक्शन का काम जारी है. इसके साथ ही उनकी फिल्म ‘तेरी आंखों में वो जादू है’ भी जल्द आने की बात सामने आई थी. इसमें उनके साथ रानी चटर्जी और पाखी हेगड़े भी लीड रोल में हैं. फिलहाल उनका ये इंस्टाग्राम वीडियो काफी चर्चा में हैं, जिसे देखकर फैंस अब फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं.

    Tags: Bhojpuri actor, Instagram video, Vinay anand

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें