होम /न्यूज /मनोरंजन /Viral Video: निरहुआ के Bhojpuri Song पर Amrapali Dubey ने लगाए ऐसे ठुमके तो एक बोला- 'इंस्टा में आग लग जाएगी'

Viral Video: निरहुआ के Bhojpuri Song पर Amrapali Dubey ने लगाए ऐसे ठुमके तो एक बोला- 'इंस्टा में आग लग जाएगी'

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का निरहुआ के गाने 'ए राजा हमके बनारस घुमाई दा' (Ae Raja Hamke Banaras ghumayi da) पर डांस वीडियो वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का निरहुआ के गाने 'ए राजा हमके बनारस घुमाई दा' (Ae Raja Hamke Banaras ghumayi da) पर डांस वीडियो वायरल

Amrapali Dubey Dance video: भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का निरहुआ के गाने 'ए राज ...अधिक पढ़ें

    भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) यूं तो दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) के साथ अपनी हिट जोड़ी को लेकर चर्चा में रहती हैं. लोग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं फिर चाहे वो रील हो या रीयल. दोनों अक्सर साथ में भी देखा जाता रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने निरहुआ के एक बहुत ही पुराने गाने पर ऐसा ठुमका लगाया है कि लोग उनके दिवाने से हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है और उनके चहेतों ने तो कमेंट्स की झड़ी ही लगा दी है.

    दरअसल, आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लॉन्ग ड्रेस में नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में दिनेश लाला यादव निरहुआ का बहुत की पुराना गाना ‘ए राजा हमके बनारस घुमाई दऽ’ (Ae Raja Humke Banaras Ghumayi Da) पर डांस कर रही हैं. इसमें वो जोरदार ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. उनके वीडियो को अभी तक 26 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा है, ‘ये वाला तो दोबारा बनाना ही था बॉस. बनारस.’ एक्ट्रेस का डांस वीडियो वायरल हो गया है और अपनी चहेती हीरोइन के वीडियो को देख लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

    एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘वाव गजब परफॉर्मेंस है…’ दूसरे ने लिखा, ‘आओ मैम घुमा देता हूं.’ तीसरे ने लिखा, ‘इंस्टा में आग लग जाएगी.’ इसी तरह से लोग आम्रपाली के वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. अगर निरहुआ के इस गाने ‘ए राजा हमके बनारस घुमाई दऽ’ की बात की जाए तो ये काफी पुराना है. एक्टर का गाना उस समय का है जब वो फिल्मों में काम नहीं किया करते थे बल्कि एक सिंगर और स्टेज परफॉर्मर हुआ करते थे. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने ‘निरहुआ सटल रहे’, ‘बुढ़वा मलाई खाला बुढ़िया खाले लपसी’ जैसे हिट गाने गा चुके हैं.

    बता दें कि आम्रपाली दुबे से पहले निरहुआ ने एक महिला का इसी गाने पर डांस वीडियो शेयर किया था, जो कि खूब वायरल हुआ था. वीडियो में देखने के लिए मिला था कि खुद एक्टर भी उस महिला का गाने पर डांस देखकर हंस पड़े थे. खैर, अगर आम्रापाली और निरहुआ के वर्कफ्रंट की बात करें तो ये सुपरहिट जोड़ी फिल्म ‘फसल’ से धमाल मचाने आ रही है. इसके साथ ही वे फिल्म ‘हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी’ (Hum hain Dulha Hindustani) में भी नजर आएंगे. इसका ट्रेलर और फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है.

    Tags: Amrapali dubey, Dinesh lal yadav nirahua, Dinesh lal yadav Nirahua new song, Trending Bhojpuri Songs

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें