आकांक्षा दुबे को मिले छप्पर फाड़ व्यूज, वायरल हुआ वीडियो, 18 करोड़ ने देखा..
आकांक्षा दुब जो अब हमारे बीच नहीं हैं, उन्होंने हाल ही में पंखे पर फांसी लगाकर अपनी जा देदी है. वे ज्यादातर गानों में समर सिंह के साथ आती थीं और पिछले एक साल से वे लगातार उन्हीं के साथ दिख रही थीं. लेकिन उनका आकिरी वीडियो पवन सिंह के साथ रिलीज हुआ है. अभिनेत्री भोजपुरी सिनेमा की उभरती आर्टिस्ट थीं लेकिन उन्होंने 25 साल की उम्र में ही अपने आप को खत्म कर लिया. हालांकि, लोग इन दिनों उनके गानों को खूब सुन रहे हैं और जबरदस्त व्यूज की बौछार कर रहे हैं. इसी बीच हम आपके सामने एक ऐसा गाना लेकर प्रस्तुत हुए हैं जिसमें आकांक्षा भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा के साथ देखी जा सकती हैं.
आकांक्षा ने हर बड़े बोजपुरी स्टार के साथ काम किया था और उनमें से एक राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra Bhojpuri) हैं जिनके संग अभिनेत्री ने जबरदस्त अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था. दरअसल, यहां हम राकेश तिवारी के ‘राजा जवान हम लइका’ (Raja Jawan Hum Laika) के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें उनकी को-स्टार आकांक्षा दुबे थीं. इस वीडियो को अब तक 186 मिलियन यानी 18 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबसे अभिनेत्री की मौत हुई है, तभी से उनके हर एक झलक देख रहे हैं और इसी बीच इस गाने के व्यूज भी बढ़ रहे हैं. राकेश मिश्रा की आवाज में गाया हुआ मस्ती भरा गीत ‘राजा जवान हम लइका’ एक बहुत बड़ा ब्लॉकबस्टर सॉन्ग साबित हुआ है.
ये गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 1 दिसंबर 2020 को रिलीज हुआ था. इसमें राकेश मिश्रा संग भोजपुरी की दिवगंत अभिनेत्री ग्लैमरस गर्ल आकांक्षा दूबे (Akanksha Dubey) जमकर रोमांस करते नजर आ रही हैं. बता दें कि 186 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर जाना अपने आप में एक अद्भुत अचीवमेंट है और ये बड़ी तेजी से अब 200 मिलियन की ओर बढ़ रहा है. गाने के गीतकार छोटन मनीष हैं, जबकि म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है. इस गीत की परिकल्पना मनीष जी गोसाईपुर की है वहीं वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं.
गाने के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, किस किस को ये गाना इस दुख के घड़ी में याद आया, एक ने कमेंट किया, आकांक्षा दुबे जी आपका नाम भोजपुर जगत में अमर रहेगा. ज्यादातर लोग इसे देखकर अभिनेत्री को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. एक यूट्यूबर ने लिखा, We’ All miss you Akansha ji. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. एक ने लिखा, वजह चाहे जो भी हो पर सुसाइट करना सही नहीं था 😔😔 भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
.
Tags: Akanksha Dubey, Akanksha dubey dance, Bhojpuri, Bhojpuri singer rakesh mishra
PHOTOS: मध्य प्रदेश में बनेगी 7700 KM लंबी सड़क, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क भी होगा, लागत 26000 करोड़
WTC Final: शुभमन गिल के आउट होने के बाद रवि शास्त्री, बोले- वह काफी सुस्त दिखाई दे रहे हैं, उन्हें अब भी...
स्मार्टफोन्स में क्या होता है हाई रिफ्रेश रेट? डिस्प्ले के लिए क्या है इसका महत्व? फोन खरीदते समय है कितना जरूरी?