‘पावरी नहीं हो रही है’ के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने शेयर किया नया वीडियो, देखिए मजेदार एक्टिंग

इंस्टाग्राम पर आम्रपाली की तस्वीरों को बेहद पसंद किया जाता है और यही नहीं उनकी लगभग तस्वीरों पर लाखों लाइक्स भी आते हैं. (फोटो साभारः Instagram @aamrapali1101)
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के हिट गाने 'कहो ना प्यार है' पर मजेदार एक्सप्रेएशन्स और एक्टिंग करते दिख रही हैं
- News18Hindi
- Last Updated: February 27, 2021, 10:26 PM IST
जानी-मानी भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के हिट गाने 'कहो ना प्यार है' पर अपने मजेदार एक्सप्रेएशन्स के साथ वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो छोटा सा है पर उसमें आम्रपाली का मजेदार अंदाज व्यूअर्स को पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो पोस्ट ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के रोमांटिक गाने 'कहो ना प्यार है' पर बना है. वायलेट कलर की साड़ी पहने वीडियो में आम्रपाली काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा बचपन को इस गाने ने मजेदार बना दिया था, इसे खूब इंजॉय किया करते थे.

आम्रपाली दुबे की जोड़ी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव के साथ हमेशा पसंद की जाती है. उन्होंने कई भोजपुरी एल्बमों में अपनी आवाज भी दी है. काम को लेकर बात की जाए तो आम्रपाली इस समय फिल्म 'लव विवाह डॉट कॉम' 'Love Vivah.com' की शूटिंग कर रही हैं. अंजय रघुराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी भी हैं. इसके अलावा आम्रपाली को 'रोमियो राजा', 'निरहुआ द लीडर' जैसी फिल्मों में भी देखा गया है. साथ ही आम्रपाली की फिल्में जो पाइपलाइन में हैं वो हैं 'आयी मिलन की रात', 'ठीक है', 'दूल्हा हिंदुस्तानी दुल्हन इंग्लिशानी'.
View this post on Instagram