आकांक्षा दुबे ने आखिरी पोस्ट में एक वीडियो रील शेयर किया है. (फोटो साभारः Instagram/Youtube Videograb)
मुंबई. Akanksha Dubey Death: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में रुकी हुई थीं. आकांक्षा बनारस के एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. आकांक्षा काफी खुशमिजाज एक्ट्रेस थीं. आज ही उनका एक नया गाना लॉन्च हुआ. इस गाने में उन्होंने पवन सिंह (Akanksha Dubey Pawan Sing Song) के साथ काम किया. गाने के नाम ‘ये आरा कभी हारा नहीं’ है. गाने में उनका बिंदास अंदाज देखने को मिल रहा है. उनके बिंदास अंदाज को देखकर कहा नहीं जा सकता कि वह आत्महत्या कर सकती हैं.
आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के दोस्तों और को-एक्टर्स को उनकी मौत पर विश्वास नहीं हो रहा है. आकांक्षा बहुत स्ट्रगल करके यहां तक पहुंची थीं और सफलता की तरफ बढ़ रही थीं. उनके आत्महत्या के कदम से हर कोई हैरान हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अकांक्षा दुबे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के परसीपुर गांव की रहने वाली थीं. आकांक्षा काफी सकारत्मक सोच वाली एक्ट्रेस थीं.
View this post on Instagram
आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Last Post) ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था. यह पोस्ट भोजपुरी गाने पर एक रील थी. यह एक मिरर वीडियो था. संभवतः यह होटल के कमरे में बनाया गया था. इस वीडियो पर को शेयर करते हुए उन्होंने जस्ट ट्राय लिखा था. इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे थे. कुछ उन्हें मोटिवेट कर रहे थे.
आकांक्षा दुबे बनारस में भोजपुरी फिल्म ‘नायक’ की शूटिंग कर रही थीं. आकांक्षा दुबे ने भोजपुरी इंडस्ट्री में ज्यादातर म्यूजिक वीडियो में ही काम किया है. उन्होंने 50-60 म्यूजिक वीडियोज में काम किए हैं. उन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, प्रदीप पांडे और समर सिंह समेत सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. उनके सभी म्यूजिक वीडियो हिट साबित हुए हैं.
.
Tags: Akanksha Dubey, Akanksha dubey dance, Bhojpuri Actress