होम /न्यूज /मनोरंजन /पवन सिंह संग आया Akanksha Dubey का आखिरी गाना, मौत से 1 दिन पहले दिया था अपडेट, तब दर्द में थी हीरोइन

पवन सिंह संग आया Akanksha Dubey का आखिरी गाना, मौत से 1 दिन पहले दिया था अपडेट, तब दर्द में थी हीरोइन

पवन सिंह संग आज आया आकांक्षा दुबे का आखिरी गाना, तब दर्द में थी हीरोइन

पवन सिंह संग आज आया आकांक्षा दुबे का आखिरी गाना, तब दर्द में थी हीरोइन

Akanksha Dubey Last Song: आकांक्षा दुबे ने टिकटॉक से अपने सफर की शुरुआत की और अब वे अपने चमर करियर पर थीं. आज ही उनकी म ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे अब हमारे बीच नहीं रहीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री ने वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आज सुबह ही आकांक्षा दुबे का शव होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सूचना मिलते ही वाराणसी पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी और ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से उन्होंने आत्महत्या की. आज उनकी मौत की खबर आई है जिससे पूरी इंडस्ट्री में भूचाल सा आ गया और आज ही आकांक्षा का पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.

बीते दिन ही आकांक्षा दुबे ने पवन सिंह के साथ आने वाले इस वीडियो के बारे में अपने फैंस को अपडेट दिया था जो कि आज रिलीज किया जा चुका है. अभिनेत्री के खुदकुशी के कुछ देर बाद ही उनका नया गाना ये आरा कभी नहीं हारा रिलीज हुआ है जिसमें वे पावर स्टार संग जबरदस्त ठुमके लगाते देखी जा सकती हैं. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है जबकि आकांक्षा पर ये फिल्माया गया है. इस गाने के लिरिक्स जाहिद अख्तर और इमामुद्दीन ने लिखे है जबकि इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. ये अभिनेत्री का आखिरी भोजपुरी गीत है जिसमें वे पावर स्टार के साथ शानदार डांस करते देखी जा सकती है. वीडियो में अभिनेत्री धुआंधार डांस देख शायद ही कोई अंदाजा लगा सकेगा कि उनकी इस बेहतरीन मुस्कान के पीछे ऐसा कौन सा दर्द छिपा था जो उनकी जान का दुश्मन बन बैठा.
" isDesktop="true" id="5662047" > अभी तो उन्होंने अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू की थी और उन्हें कई प्रोजेक्ट्स में भी काम मिला. अचानक उनकी आत्महत्या की खबर ने सबका दिल चकनाचूर कर दिया है. अब उनके वीडियो पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और हैरान भी हैं और उनके काम को याद कर रहे हैं.

आकांक्षा दुबे ने टिक टॉक से अपने सफर की शुरुआत की थी और रीजनल सिनेमा के बड़े सितारों के साथ एक्ट्रेस ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई थी. अभिनेत्री को गाने और फिल्मों के अलावा उनकी खूबसूरती के लिए भी लोग काफी पसंद करते थे. वे इंस्टाग्राम पर रील वीडियो और दिलचस्प तस्वीरों से भी लोगों का अटेंशन लेती थीं. खेसारी लाल पवन सिंह और समर सिंह के साथ काम कर आकांक्षा दुबे धीरे धीरे भोजपुरी सिनेमा में सक्सेस की सीढ़ी चढ़ती जा रही थी. अभिनेत्री के फैंस इस बात भी यकीन नहीं कर पा रहे है कि उन्होंने खुद से जान ली है.

Tags: Akanksha Dubey, Akanksha dubey dance, Bhojpuri, Pawan singh

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें