भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akansha Dubey) के निधन से इंडस्ट्री सदमे में है
नई दिल्ली. आकांक्षा दुबे (Akansha Dubey) के निधन से भोजपुरी इंडस्ट्री सदमे में है. भोजपुरी स्टार की मौत की खबर से उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली आकांक्षा ने बनारस के होटल में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. इस खबर से मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बता दें आकांक्षा का सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक नया म्यूजिक वीडियो ‘ये आरा कभी नहीं हारा’ रिलीज हुआ था. जिसके रिलीज के थोड़े समय बाद ही आकांक्षा ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है.
आकांक्षा दुबे की निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो की चर्चा होने लगी है. फैंस उनकी उम्दा गानों को सर्च कर उन्हें याद कर रहे हैं.
आकांक्षा ने भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती हुईं कलाकार थीं. वह दिखने में जितनी सुंदर थी. उनता ही वह शानदार एक्टिंग करती थी. आकांक्षा पवन सिंह, समर सिंह, खेसारी यादव, रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू, अंकुश राजा और राकेश मिश्रा समेत कई अन्य कलाकारों के साथ भोजपुरी के फिचर्ड गाने में काम कर चुकी हैं.
राकेश मिश्रा के म्यूजिक वीडियो ‘तू जवान हम लइका’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आकांक्षा ‘बुलेट पे जीजा’ गाने से फेमस हुई थीं. भले ही इस गाने को विनय पांडे सानु और शिल्पी राज ने गाया है लेकिन गाने में आकांक्षा की मनमोहक मुस्कान और एक्टिंग देख हर कोई उनका दीवाना बन गया था.
‘करवटिया’ गाने में गाने में आकांक्षा दुबे का बिंदास अंदाज में दिखाई दी थी.
बुलेट पे जीजा गाना
मुस्की चवनिया गाना
राती के रानी रात जागा होइ गाना
पागल करा गाना
.
Tags: Akanksha Dubey, Akanksha dubey dance, Bhojpuri Actress, Bhojpuri gaana, Bhojpuri News
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच
1 हज़ार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो फोन, कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा देख हर कोई खरीदने लगा