होम /न्यूज /मनोरंजन /Akshara Singh ने Thalapathy Vijay की Beast के Arabic Kuthu पर लुंगी पहन किया डांस, धांसू VIDEO ने उड़ाया गर्दा

Akshara Singh ने Thalapathy Vijay की Beast के Arabic Kuthu पर लुंगी पहन किया डांस, धांसू VIDEO ने उड़ाया गर्दा

तमिल फिल्म बीस्ट के अरेबिक गााने पर अक्षरा सिंह ने किया डांस

तमिल फिल्म बीस्ट के अरेबिक गााने पर अक्षरा सिंह ने किया डांस

अक्षरा सिंह अपने भोजपुरी गानों के जरिए तो हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं और उनके द्वारा गाए गए सॉन्ग रिलीज होते ही वायर ...अधिक पढ़ें

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है और वे न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं बल्कि एक शानदार सिंगर भी हैं. अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से ही एक मुकाम हासिल किया और आज वे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अक्षरा आए दिन ही अपने म्यूजिक वीडियोज के जरिए लोगों का अटेंशन लेती हैं और फिलहाल उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे एक ट्रेंडिंग गाने पर जबरदस्त डांस करते दिख रही हैं.

‘Arabic Kuthu’ गाने पर दर्शाई झारखंड-बिहार के दोस्तों की बॉन्डिंग
अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर एक शेयर की है जिसमें वे कोरयोग्राफर Alisha के साथ तेलुगू फिल्म बीस्ट के गाने Arabic Kuthu पर थिरकती दिख रही हैं. गाने में दोनों के मूव्स की कोई तारीफ कर रहा है और इनका ड्रेसिंग स्टाइल भी फैंस को काफी राज आ रहा है. वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षरा ने लिखा, ‘जब बिहार झारखंड से मिलता है…तो गर्दा डांस तो बनता है बॉस…’इससे वे दो पड़ोसी राज्यों से ताल्लुक रखने वाले दो खास दोस्तों की बॉन्डिंग के बारे में बयां कर रही हैं. वीडियो को काफी पसंद किय़ा जा रहा है.

Arabic Kuthu पर लुंगी पहन अक्षरा ने किया डांस
आपको बता दें कि ‘Arabic Kuthu’ के ओरिजन वर्जन में मास्टर फेम थालापति विजय हैं जो तमिल सुपरस्टार हैं और इन पर फिल्माया गया ये गाना की दिनों से ट्रेंड में हैं. इस पर तमाम सेलेब्स अपने मूव्स दिखा चुके हैं और अब इस लिस्ट में अक्षरा और उनकी कोरियोग्राफर अलीसा का नाम भी शामिल हो चुका है. इससे ये भी साफ जाहिर है कि सिंगर होने के साथ-साथ अक्षरा एक डायनमिक डासंर भी हैं. वीडियो में लुंगी और कालाा चश्मा लगाए दोनों सेलेब्रिटी कमाल के दिख रहे हैं और अपने यूनीक स्टाइल से व्यूज बटोर रहे हैं.

वायरल हो रहा अक्षरा का मीठा रंग
डांस के अलावा अक्षरा सिंह का एक भोजपुरी होली गाना भी काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें वे खेसारी लाल यादव के साथ दिख रहे हैं. वायर हो रहे उनके गाने के बोल हैं ‘मीठा रंग’ जिसे खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया है. भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन (Khesari Lal Yadav Hit Machine) कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव के इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है और एक्ट्रेस के अंदाज को भी खूब पसंद किया जा रहा है. अभिनेत्री भोजपुरी सिनेमा में अपने अहम योगदान देने के लिए कई दफा सम्मानित की जा चुकी हैं.

Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Bhojpuri

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें