धमाकेदार है Laung Laachi का भोजपुरी वर्जन, Akshara Singh बना रहीं दीवाना, देखिए
भोजपुरी की ब्यूटी क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वो फैंस के साथ अपनी कोई ना कोई वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में वो पिछले दिनों से अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘लॉन्ग लाची’ (Laung Laachi Bhojpuri) के भोजपुरी वर्जन को लेकर सुर्खियों में थीं. ये एक पंजाबी सॉन्ग है, जिसका भोजपुरी वर्जन एक्ट्रेस लेकर आई हैं. इनका ये वीडियो काफी धमाकेदार है और इसे दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है.
पंजाबी गाना (Punjabi Song) ‘लॉन्ग लाची’ (Laung Laachi Bhojpuri) का भोजपुरी वर्जन टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अक्षरा सिंह ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. इसमें उनकी अदाएं और डांस तो देखते ही बन रहा है. अक्षरा सिंह के फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के फैशन सेंस का तो कोई जवाब नहीं है. इस गाने का पंजाबी वर्जन जितना बेहतरीन है उससे कम इसका भोजपुरी वर्जन भी नहीं है. गाने का निर्माण भी बड़े पैमाने पर किया गया है. शानदार लोकेशन से लेकर सबकुछ इसमें बेहद ही शानदार है.
आपको बता दें कि गाने से पहले बीते दिन ही अक्षरा सिंह के इस गाने का टीजर वीडियो (Laung Laachi Bhojpuri Video) यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जो कि खूब वायरल हुआ था. इस गाने के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था. वहीं, जब गाने का ऐलान किया गया था, तो तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. इसे गाने के वीडियो रिलीज कर दिया गया है और इसे करीब दो लाख व्यूज महज कुछ ही देर में मिल गए हैं और 40 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं.
अगर गाने के मेकिंग की बात की जाए तो पंजाबी गाना (Punjabi gaana Bhojpuri version) ‘लॉन्ग लाची’ (Laung Laachi Bhojpuri) के भोजपुरी वर्जन को अक्षरा सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. उनकी आवाज में ये गाना बेहद ही शानदार है. इसका म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है. गाने के लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे हैं. डायरेक्शन और कोरियोग्राफी मुदस्सर खान ने किया है. उनकी कोरियोग्राफी बेहद ही शानदार है. गाने के वीडियो को भी अक्षरा पर ही फिल्माया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Bhojpuri, Bhojpuri gaana
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण