होम /न्यूज /मनोरंजन /Akshara Singh का लड़कियों को मैसेज, कहा- 'लोगों के हिसाब से नहीं जीना चाहिए कि वो क्या कहेंगे...'

Akshara Singh का लड़कियों को मैसेज, कहा- 'लोगों के हिसाब से नहीं जीना चाहिए कि वो क्या कहेंगे...'

Akshara Singh का लड़कियों को मैसेज, कहा- 'लोगों के हिसाब से नहीं जीना चाहिए'

Akshara Singh का लड़कियों को मैसेज, कहा- 'लोगों के हिसाब से नहीं जीना चाहिए'

Akshara Singh Viral Video: भोजपुरी की फैशन आइकन एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सिनेमा जगत की चहेती हीरोइनों में से एक हैं. वो अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं और फैंस को उनका हर जुदा स्टाइल पसंद भी आता है. लोग खूब प्यार भी लुटाते हैं. ऐसे में अब उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो लड़कियों को उनकी जिंदगी को जीने के लिए पॉजिटिव मैसेज दे रही हैं. वो उन्हें बताना चाह रही हैं कि लड़कियां अपनी जिंदगी को अपने लिए जीएं ना कि दूसरे लोगों के लिए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अक्षरा सिंह (Akshara Singh Meassage for girls) कह रही हैं कि ‘मैं लड़कियों को यही संदेश देना चाहती हूं कि जो लड़कियां बहुत ही संकुचित रहती हैं ना कि लोग क्या सोचंगे… लोग क्या कहेंगे…OMG. लोगों के हिसाब से नहीं जीना चाहिए. क्योंकि हमारी इज्जत, वो देखने वालों की नजर में नहीं है वो हमारे शरीर के अंदर है. तो वो इज्जत हमारे अंदर है. वो देखने वाले तय नहीं कर सकते हैं कि हमारी बईज्जती हो रही है या हमारी इज्जत बन रही है. नहीं… तो मैं यही मैसेज उन लोगों के लिए देती हूं.’ एक्ट्रेस के इस बयान वाले वीडियो को उनके इंस्टाग्राम के फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. उनकी इस मोटिवेशनल स्पीच (Akshara Singh Motivational thought) को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स भी उनकी बात से सहमति जता रहे हैं.

पर्सनल लाइफ को लेकर रहीं चर्चा में

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह एक समय पर अपनी पर्सनल लाइफ (Akshara Singh Personal Life) को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. एक समय पर उनकी और पवन सिंह (Pawan Singh) की लव लाइफ (Akshara Singh Love life) काफी फेमस रही और दोनों के बीच प्यारी केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती थी. दर्शक रील और रियल लाइफ दोनों में ही उन्हें काफी पसंद किया करते थे. उनके पुराने गानों को अब भी काफी पसंद किया जाता है. मगर दोनों का ब्रेकअप बुरे मोड़ पर हुआ था. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड पर कई गंभीर आरोप लगाकर ब्रेकअप (Akshara Singh Breakup) किया था. इसके बाद अक्षरा सिंह ने एक बार बताया था कि वो इससे काफी टूट गई थीं, लेकिन इस दौरान उनके माता-पिता ने उन्हें काफी संभाला था. तब से उन्होंने सिर्फ अपने करियर पर फोकस किया और लोगों को अपने काम से जवाब देने का फैसला किया, जिसमें वो सफल भी रही हैं. आज वो खुद के दम पर अपनी पहचान बना चुकी हैं और सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं.

Tags: Akshara singh, Akshara Singh South Bhojpurini, Bhojpuri, Bhojpuri Actresses

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें