Viral Video: अक्षरा ने तौलिए में बढ़ाई फैंस की धड़कनें, दिल थाम कर देखें
भोजपुरी की सनसनी अक्षरा सिंह (Akshara Singh) बीते दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में थीं. उनकी बैचलर पार्टी की फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी. इसके बाद इंडस्ट्री में उनकी शादी को लेकर काफी खलबली मच गई थी. अब शादी की चर्चा के बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि उनकी लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘टिंकिया’ (Tinkiya) है. एक्ट्रेस का रैप सॉन्ग का वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें उन्हें तौलिए में बोल्ड अदाएं दिखाते हुए देखा जा सकता है. इसे देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं.
अक्षरा सिंह का वीडियो सॉन्ग ‘टिंकिया’ (Tinkiya) को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अक्षरा काजोल की तरह ही तौलिए में अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा रही हैं. इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. एक्ट्रेस का डांस और अदाएं देखकर तो आपको डीडीएलजे की काजोल याद आने वाली हैं. इसमें अक्षरा ने जबरदस्त बोल्डनेस का तड़का लगाया है, जिसमें उनका लुक तो बस देखते ही बन रहा है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं.
इसमें वो अपनी फ्रेंड मनीषा रानी के साथ शादी के साइड इफेक्ट्स बता रहे हैं. वो शादी को बर्बादी बता रही हैं और कह रही हैं कि इसका स्वाद मत लेना. गाने में बीच-बीच में रैप भी किया जा रहा है. वीडियो को महज चार घंटे के भीतर ही ढाई लाख व्यूज मिल चुके हैं.
गाना ‘टिंकिया’ में अक्षरा सिंह रैप करती हुई नजर आई हैं. वो इस गाने को लेकर कहती हैं कि ‘टिंकिया’ एक मस्ती भरा गाना है. आपसे आग्रह है कि इस गाने को खूब सारा प्यार दें और ऐसे मिलियन टाइम्स प्यार और आशीर्वाद दें.’ आपको बता दें कि गाना ‘टिंकिया’ को अक्षरा सिंह ने गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में वो मनीषा रानी के साथ नजर आई हैं. इस गाने का संगीत मधुकर आनंद ने दिया है जबकि गीत संतोष पुरी के हैं. डायरेक्शन अलीशा सिंह ने किया है. कोरियोग्राफर भी अलीशा सिंह हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshara singh, Bhojpuri