Zero Watt Ke Bulb | Amrish Singh | Naagdhari | Pramod Premi Yadav | Indu Sonali | Full Video Song 2021 | भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के सुपरस्टार अमरीश सिंह (Amrish Singh) अपनी गजब की फिल्मों के लिए काफी फेमस हैं. उनकी फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचाती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'नागधारी' (Naagdhari) का गाना 'जीरो वॉट के बल्ब' (Zero Watt Ke Bulb) रिलीज हुआ है जो वायरल हो रहा है.
सुपरहिट सॉन्ग 'जीरो वॉट के बल्ब' बेहद लोकप्रिय हो रहा है. इसके पीछे जो प्रमुख कारण है वो है गाने के सिंगर. ये सुपरहिट गाना गाया है फेमस भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) ने. प्रमोद प्रेमी यादव भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सिंगर (Bhojpuri Singer) हैं जिनका हर गाना खूब वायरल होता है. प्रेमी का ये नागा भी खूब देखा और सुना जा रहा है. गाना आज यानी 5 मई को रिलीज हुआ है और इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक गाने ने 40 हजार से ज्यादा व्यूज बटोर लिए थे.
आपको बता दें कि इस सुपरहिट गाने में प्रमोद प्रेमी का साथ दिया है इंदु सोनाली (Indu Sonali) ने. गीत और संगीत दिया है मुन्ना दुबे ने. इस सुपरहिट फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार हैं और फिल्म में अमरीश सिंह के अलावा कुनाल तिवारी, समर सिंह, प्रीति धनी, प्रियंका महाराज, सीमा सिंह आदि लोग नजर आएंगे. आपको बता दें कि ये गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amrish singh, Bhojpuri film, Bhojpuri Song, Bhojpuri Songs 2021, Pramod Premi, Pramod Premi Yadav
FIRST PUBLISHED : May 05, 2021, 16:10 IST