भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दमदार एक्टर और गोरखपुर के बीजेपी सांसद (BJP Sansad) रवि किशन (Ravi kishan) यूं तो समाजसेवा में ही बिजी रहते हैं. मगर वो अपने राजनीतिक बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालकर फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के लिए काम करते रहते हैं. ऐसे में अब उनका भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ एक वीडियो सॉन्ग (Video Song) ‘अभिओ उहे टेस्ट बा’ (Abhiyo Uhe Test Ba) रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है और दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘अभिओ उहे टेस्ट बा’ (Abhiyo Uhe Test Ba) के वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि रवि किशन और अंजना सिंह (Ravi Kishan-Anjana Singh) दोनों ही रोमांस करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस रवि किशन से कह रही हैं कि ‘राजा जी अभिओ उहे टेस्ट बा…’ इस पर इतना ही सुनकर वो जमकर झूमकर नाच रहे हैं. दोनों ही स्टार्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है और वो शानदार डांस स्टेप्स (Ravi Kishan-Anjana Singh Songs) दिखा रहे हैं. इसे 18 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे डेढ़ हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में देख सकते हैं कि अंजना सिंह शादीशुदा (Anjana Singh Music Video) लिवाज में नजर आ रही हैं और वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं साथ ही रवि किशन भी हैं, जो कि कुर्ता पायजामा में बेहतरीन लुक में नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि गाना ‘अभिओ उहे टेस्ट बा’ भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (gan Mera Bharat Mahan) का है. इसे इंदु सोनाली और छोटे बाबा ने गाया है. लिरिक्स विनय निर्मल ने लिखे हैं. म्यूजिक छोटे बाबा ने तैयार किया है. वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है. वहीं, अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें पवन सिंह (Pawan Singh), रवि किशन (Ravi kishan), गरिमा परिहार (Garima Parihar), अंजना सिंह, कमांडो अर्जुन यादव, मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattachariya), अवकाश यादव और बिना यादव अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. प्रोड्यूसर विपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं. डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anjana Singh, Bhojpuri, Bhojpuri songs, Ravi Kishan