होम /न्यूज /मनोरंजन /Ankush Raja की एक्ट्रेस ने शॉर्ट्स पर पहनी साड़ी तो भड़के लोग, एक बोला- 'साड़ी की बेइज्जती क्यों कर रहे हो?'

Ankush Raja की एक्ट्रेस ने शॉर्ट्स पर पहनी साड़ी तो भड़के लोग, एक बोला- 'साड़ी की बेइज्जती क्यों कर रहे हो?'

एक्ट्रेस Sona Pandey साड़ी पहनने पर हुई ट्रोल.

एक्ट्रेस Sona Pandey साड़ी पहनने पर हुई ट्रोल.

Actress Sona pandey get trolled: भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) अंकुश राजा (Ankush Raja) के साथ गाना 'तोता उड़ मैना उड़ ...अधिक पढ़ें

    भोजपुरी सिंगर और एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) ने इंस्टाग्राम पर अपने एक डांस का रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी को-एक्ट्रेस के साथ अपने ही गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते दिख रहे हैं. जहां, उनके फैंस उनके डांस नंबर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं, कुछ लोग एक्ट्रेस की साड़ी देखकर भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर लताड़ भी लगा रहे हैं. कइयों का कहना है कि साड़ी भारतीय संस्कृति को दर्शाती है और इन्होंने उसका मजाक उड़ाया है.

    दरअसल, अंकुश राजा ने इंस्टाग्राम (Ankush Raja Instagram) पर अपना जो डांस वीडियो (Dance video) शेयर किया है, इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि जहां एक्टर ने हाफ जींस और टी-शर्ट के साथ शर्ट ओपन कर डांस स्टेप्स कर रहे हैं वहीं, उनकी एक्ट्रेस सोना पांडेय (Sona Pandey) ने शॉर्ट्स के ऊपर साड़ी पहन रखी है और उसमें वो शानदार मूव्स दिखा रही हैं. जहां कुछ फैंस उनके डांस नंबर के दीवाने हो रहे हैं वहीं, कुछ लोग उनके इस साड़ी पहनने के तरीके पर भड़क (Sona Pandey Trolled over saree new Style) जाते हैं. इसमें से एक ने लिखा, ‘आज तक आपका हर वीडियो देखी पर ये कुछ जचा नहीं, सारी की बहुत बेइज्जती कर रहे आपने तो मजाक ही बना दिया साड़ी को.’ दूसरे ने लिखा, ‘भाई क्यों साड़ी की बेइज्जती कर रहे हो’, तीसरे ने लिखा, ‘गाना बढ़िया बा… लेकिन बिना साया के साड़ी ठीक नईके लागत’. इसी तरह से लोग सोना पांडेय के साड़ी पहनने के स्टाइल की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. इनका वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है. इसे अभी तक 25 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

    Sona pandey trolled

    सोशल मीडिया पर यूजर्स भले ही अंकुश राजा की एक्ट्रेस सोना पांडेय के स्टाइल से नाराज हैं और कमेंट्स में उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. लेकिन, इस मामले को लेकर दोनों स्टार्स में से किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया है.

    " isDesktop="true" id="3799459" >

    बता दें कि अंकुश राजा का म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘तोता उड़ मैना उड़’ (Tota Ud Maina Ud) हाल ही में यूट्यूब पर जारी किया गया है. अपने इसी गाने पर वो को-एक्ट्रेस के साथ डांस करते दिख रहे हैं. इसमें उनका डांस तो धमाकेदार है ही लेकिन उनकी हीरोइन का पहनावा लोगों को कुछ जचा नहीं. खैर, इस गाने के ऑरिजनल वीडियो को यूट्यूब (youtube video) पर एक लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इसे 15 अक्टूबर को डीआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. गाने को गौतम राय ने लिखा है और म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत हैं. इसे अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने गाया है. वीडियो को धीरज सिंह ने प्रोड्यूस किया है.

    Tags: Ankush Raja, Bhojpuri Songs 2021, Viral videos

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें