अंकुश राजा-शिल्पी राघवानी पर चढ़ा राजस्थानी रंग, 'पिया दs पिया पेपसी' वायरल
भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा (ankush raja) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो वो धमाल ही मचा जाता है. अंकुश की गायिकी को काफी पसंद किया जाता रहा है. ऐसे में अब एक्टर का नया वीडियो सॉन्ग गोपालगंज की क्वीन शिल्पी राघवानी के साथ रिलीज किया गया है. इसमें अंकुश का राजस्थानी स्टाइल देखने के लिए मिल रहा है, जो कि कमाल का है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को मिलियन्स व्यूज भी मिल चुके हैं.
अंकुश राजा और शिल्पी राघवानी का हाल ही में रिलीज किया गया वीडियो सॉन्ग के बोल ‘पिया दs पिया पेपसी’ (Piya Da Piya Pepsi) हैं. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को महज दो दिन के भीतर ही एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर शिल्पी राघवानी के साथ रोमांस कर रहे हैं और दोनों ही राजस्थानी लिबास में जंच रहे हैं. गाने में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री तो बस देखते ही बन रही है. शिल्पी इस वेष-भूषा में बेहद ही प्यारी लग रही हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है. जब कोई भोजपुरी गाना राजस्थानी स्टाइल में फिल्माया गया है. इसे ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं. इससे पहले खेसारी लाल यादव को हरियाणवीं गाने में देखा गया था. भोजपुरी में इन दिनों काफी बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं.
भोजपुरी गाना ‘पिया दs पिया पेपसी’ (Piya Da Piya Pepsi) को अंकुश राजा के साथ शिवानी सिंह ने गाया है. दोनों की आवाज में ये खूब जंच रहा है. गाने के वीडियो को शिल्पी राघवानी पर फिल्माया गया है. म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है. राइटर आशुतोष तिवारी हैं. वीडियो गोल्डी जायसवाल बॉबी जैक्सन का है. प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं. आपको बता दें कि वीडियो को अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है.
.
Tags: Ankush Raja, Bhojpuri
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज