भोजपुरी (Bhojpuri) के मोस्ट पॉपुलर सिंगर एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) का नया धमाकेदार गाना "नारियलवा जोड़े जोड़े" (Nariyalwa Jode Jode) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब (Youtube) चैनल पर रिलीज होते ही छा गया है. लोग इस सॉन्ग को खूब देख रहे हैं और अपना प्यार भोजपुरी के इन दो स्टार्स भाईयों को दे रहे हैं.
कुछ घंटों में ही इस गीत (Bhojpuri Song) को अच्छे खासे व्यूज मिल गए हैं. इस गीत को अंकुश राजा ने गाया है. गीत गर्दा सियाडीह ने लिखा है जबकि इसका मधुर संगीत आर्या शर्मा ने तैयार किया है. इसके गार्जियन लखन बाबा हैं जबकि निर्देशक गोल्डी जायसवाल हैं. फिलहाल इसका ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज किया जाएगा. गाने ने कुछ ही घंटों में 2 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत अंकुश राजा ने इस गाने को खास शैली में गाया है. अंकुश राजा का नया सॉन्ग 'नारियलवा जोड़े जोड़े' खूब पॉपुलर हो रहा है. अंकुश राजा की आवाज़ में यह गीत शानदार है. अंकुश राजा ने इसे मिल रहे इतने शानदार रिस्पॉन्स पर कहा कि 'नारियलवा जोड़े जोड़े' मेरा स्पेशल गीत है मुझे बेहद खुशी हो रही है कि लोग इसे इतना प्यार दे रहे हैं. सभी फैन्स और दर्शकों का शुक्रिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 11:20 IST