Bhojpuri Video: भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह ने अंकुश राजा से की स्पेशल डिमांड!
भोजपुरी सिनेमा के बेहतरीन सिंगर और एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो धमाल ही मचा जाता है. ऐसे में अब एक्टर का नया वीडियो सॉन्ग ‘जाड़ा सम्हार दS’ (Jada Samhar Da) रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कोमल सिंह (Komal Singh) नजर आ रही हैं, जो कि अपने शानदार डांस मूव्स और रोमांटिक कैमिस्ट्री से धमाल ही मचा रही हैं. इनका वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो…
भोजपुरी गाना ‘जाड़ा सम्हार दS’ (Jada Samhar Da) के वीडियो को अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर घर से दूर कमाने जाने की बात करते हैं और पत्नी बनीं एक्ट्रेस कोमल सिंह उनसे इसी बात पर नाराज हो जाती हैं. वो उनसे फिर से प्यार नहीं करते हैं, जिसके बाद अंकुश राजा उन्हें बार-बार मनाते दिखते हैं. इस पर कोमल उनसे डिमांड करती हैं कि उन्हें पैसे-वैसा कुछ नहीं चाहिए ना ही साड़ी ना ही झुमका. वो बस चाहती हैं अंकुश जाड़ा सम्हार दें. वो इसमें कहते हुए भी नजर आ रही हैं. इसमें दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. वीडियो में एक्ट्रेस को साड़ी में जबरदस्त डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. गाने में अंकुश राजा के साथ कोमल सिंह की जोड़ी बेहद ही प्यारी लग रही है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो को दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुरे हैं और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स भी.
गाना ‘जाड़ा सम्हार दs’ को अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज (Ankush Raja-Shilpi Raj Songs) ने गाया है. दोनों की गायिकी में इसे काफी पसंद किया गया है. म्यूजिक विक्की वोक्स ने दिया है. राइटर बोस रामपुरी हैं. वीडियो आर्यन देव का है और कोरियोग्राफर अशोक स्मार्ट हैं. प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं.
इसके अलावा अगर अंकुश राजा (Ankush Raja Upcoming Web series) की फिल्मों की बात की जाए तो हाल ही में उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘पकड़ुआ बियाह’ का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता और अनारा गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाली हैं. टीजर वीडियो को काफी पसंद किया गया है. अब फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ankush Raja, Bhojpuri, Bhojpuri songs, Shilpi Raj