Chhath Geet: रिलीज हुआ अनुराधा पौडवाल का धमाकेदार भोजपुरी छठ गीत, आपने देखा?
छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के मौके पर भोजपुरी में एक से बढ़कर एक गीत रिलीज किए जा रहे हैं. लोग आस्था का महापर्व छठ पूजा के गानों में मंत्रमुग्ध हैं. भोजपुरी स्टार्स का कोई भी गाना आता है तो वो धमाल ही मचा जाता है. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड और ढेरों एलबम्स गा चुकीं सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) का भोजपुरी में छठ गीत रिलीज किया गया है. उनके इस गाने के बोल ‘नयकी बहुरिया के छठ’ (Naiki Bahuriya Ke Chhath) है. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और भोजपुरी एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित ने इसमें लीड रोल प्ले किया है.
अनुराधा पौडवाल का भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath geet) ‘नयकी बहुरिया के छठ’ (Naiki Bahuriya Ke Chhath) जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि पॉपुलर एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित किसी घर की नई-नवेली दुल्हन हैं और वो छठी मइया का व्रत कर रही हैं. उन्हें उनके ससुराल के सभी लोग पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. उनके पति के रोल में एक्टर शिवम सिंह नजर आ रहे हैं. इस गाने को अनुराधा पौडवाल ने श्रद्धापूर्वक बहुत ही मधुर स्वर में गाते हुए सूर्य देव से जल्दी उगने की विनती रही हैं. गाने का भाव है कि नयकी बहुरिया का पहला छठ है, तीन दिन से उपवास व्रत किया है, तन कमजोर हो गया है, जल्दी से दर्शन दे दीजिए. इस गीत के बोल बहुत ही प्यारे हैं. इसके वीडियो में छठ पूजा व्रत की एक-एक चीज को बहुत ही सलीके से फिल्माया गया है. वीडियो में ऋचा दीक्षित सबका मन मोह रही हैं.
जेपी स्टार्स पिक्चर्स भोजपुरी प्रस्तुत अनुराधा पौडवाल का गाया हुआ छठ गीत (Anuradha Paudwal Chhath geet) ‘नयकी बहुरिया के छठ’ के वीडियो में जहां ऋचा दीक्षित धार्मिक नारी के लुक में छठ पूजा करते हुए सबका मन जीत रही हैं, वहीं इसका वीडियो सबको भा रहा है. इसके गीतकार मनोज मतलबी हैं. संगीतकार मधुकर आनंद हैं. प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद हैं. एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं. डिजिटल हेड प्रीतम कुमार (जेपी स्टार पिक्चर्स), प्रोडक्शन हेड अनुराग सोनी हैं. डायरेक्टर शिवजीत कुमार, डीओपी अयूब अली खान, क्रिएटिव डायरेक्टर बिपिन कुमार और प्रीतम कुमार, प्रोडक्शन असिस्टेंट प्रवेश गुप्ता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anuradha Paudwal, Bhojpuri, Chhath Puja