भोजपुरी (Bhojpuri) के सुपरस्टार सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अपने गजब के अंदाज के साथ-साथ अपने बेहतरीन गानों के लिए भी जाने जाते हैं. कल्लू (Kallu) का हर गाना यूट्यूब (Youtube) पर धूम मचाता है. वो किसी भी एक्ट्रेस के साथ क्यों ना नजर आएं, उनके गाने बंपरहिट साबित होते हैं.
आज ही अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना 'ब्लाउज के बटन' (Blouse Ke Batan) रिलीज हुआ है जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है. गाने को लोग खूब देख रहे हैं. गाना मस्ती से भरा है और बिल्कुल कल्लू की स्टाइल के अनुरूप है. ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. गाने को रिलीज होते ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक गाने के 160,635 व्यूज हैं और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.
अरविंद अकेला कल्लू के इस बवाल गाने को लिखा है अजय बच्चन ने और इसका म्यूजिक तैयार किया है प्रियांशु सिंह ने. गाने के वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं और इसके एडिटर हैं शुभम बाबू. कल्लू के इस गाने को बहुत ही भव्य ढंग से शूट किया गया है. गाने को मिल रहे रिस्पॉन्स से देखकर लग रहा है कि ये गाना जल्द ही एक मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर लेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 03, 2021, 15:30 IST