होम /न्यूज /मनोरंजन /आपने सुना है कल्लू का वो गाना, जिससे रातों-रात फेमस हुए थे भोजपुरी स्टार? फटाफट देख लें धमाकेदार वीडियो

आपने सुना है कल्लू का वो गाना, जिससे रातों-रात फेमस हुए थे भोजपुरी स्टार? फटाफट देख लें धमाकेदार वीडियो

न्याय व्यवस्था में जूरी सदस्य थे कल्लू के परदादा, 1951 में लड़े थे चुनाव भी

न्याय व्यवस्था में जूरी सदस्य थे कल्लू के परदादा, 1951 में लड़े थे चुनाव भी

Arvind Akela Kallu Family Background: भोजपुरी के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) 26 साल की उम्र में फ ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) छोटी उम्र में ही इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुके हैं. उनकी एक्टिंग और गायिकी को काफी पसंद किया जाता है. वो इंडस्ट्री के यंग स्टार हैं और लोगों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी काफी जबरदस्त है. आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र में करियर की शुरुआत कर दी थी. लेकिन कल्लू फेमस एक गाने से हुए थे, जिसके बोल ‘मुर्गा बेचैन बाटे’ थे. उनका ये गाना काफी बवाल है. इसमें एक्टर काफी छोटे थे.

भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. शादी के बाद वो पत्नी शिवानी पांडेय के साथ मैहर देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. वो हनीमून पर ना जाकर परिवार के साथ मंदिर घूमने के लिए गए थे. ऐसे में आज हम आपको उनका पहला गाना दिखाने जा रहे हैं, जिससे उन्हें रातों-रात पॉपुलैरिटी मिली थी. इसमें आपको वही कल्लू देखने के लिए मिलेंगे, जब आपने देखा था कि वो लंबे बालों में नजर आए थे. करियर के शुरुआती दिनों में भोजपुरी स्टार और निशा दुबे (Nisha Dubey) की जोड़ी खूब जमी थी. इसी जोड़ी का एक हिट गाना ‘मुर्गा बेचैन बाटे’ था. हालांकि, इस गाने को अश्लीलता की श्रेणी में रखा गया था और इस पर काफी बवाल भी मचा था.

" isDesktop="true" id="5345281" >

भोजपुरी स्टार कल्लू इंडस्ट्री के आज एक सफल सिंगर और एक्टर हैं. कल्लू बिहार के बक्सर से ताल्लुक रखते हैं. यहां उनका पैतृक गांव है और एक बड़ा घर भी है. इसके साथ ही उनके पास वाराणसी से लेकर मुंबई में तक उनके पास आलीशान घर है. उनके पास वाराणसी में आलीशान कोठी है.

पिता की थी रिक्शा बनाने की दुकान
वहीं, अरविंद अकेला कल्लू के पिता चुनमुन चौबे की बात की जाए तो वो स्टेज शो किया करते थे. वो नाटक के राइटर भी थे. साथ ही उनके पिता की रिक्शा बनाने की दुकान थी. कल्लू के पिताजी को एक्टिंग का काफी शौक था. वो सब चीजों से वक्त निकालकर स्टेज शोज किया करते थे. इसके साथ ही कल्लू को भी बचपन से ही सिंगिंग का काफी शौक था. वो पवन सिंह को अपना गुरु मानते थे और उनके गानों को सुनकर ही बड़े हुए हैं. आज वो सफलता की राह पर चल रहे हैं और बड़े स्टार्स में शुमार हैं.

इन फिल्मों में नजर आएंगे कल्लू
अगर भोजपुरी स्टार कल्लू के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में ढेरों फिल्में हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं. इसमें ‘ससुरारी जिंदाबाद’ और ‘रेस’ जैसी ढेरों फिल्में हैं, जो रिलीज होने वाली हैं. वहीं, एक्टर म्यूजिक वीडियोज में भी खूब काम कर रहे हैं. इन दिनों वो होली सॉन्ग्स को लेकर इंटरनेट पर खूब छाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार कल्लू से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं वाइफ! किया है ग्रैजुएशन, खूबसूरती में भी नहीं हैं किसी से कम

यह भी पढ़ें- 15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन रचाई शादी, ऐसी है फेमस एक्ट्रेस की लाइफ

Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें