होम /न्यूज /मनोरंजन /शादी के बंधन में बंधे कल्लू को सॉरी क्यों बोल रही भोजपुरी एक्ट्रेस? शेयर की दिल की बात; कहा- 'मैं आपको...'

शादी के बंधन में बंधे कल्लू को सॉरी क्यों बोल रही भोजपुरी एक्ट्रेस? शेयर की दिल की बात; कहा- 'मैं आपको...'

शादी के बंधन में बंधे कल्लू को सॉरी क्यों बोल रही भोजपुरी एक्ट्रेस? शेयर की दिल की बात

शादी के बंधन में बंधे कल्लू को सॉरी क्यों बोल रही भोजपुरी एक्ट्रेस? शेयर की दिल की बात

Bhojpuri Actress Express her Feeling For Arvind Akela Kallu: भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) शादी ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी सिनेमा जगत के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) युवा दिलों की धड़कनों पर राज करते हैं. वो आज से ही नहीं बल्कि बचपन से ही गायिकी करते हैं और सभी के दुलारे और चहीते हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. इसी के साथ ही एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में रहे हैं. पहले उनकी शादी के चर्चे खूब रहे हैं. किसी ना किसी के साथ उनका नाम जुड़ता रहा है और अब उन्होंने सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. कल्लू ने शिवानी पांडेय के साथ शादी कर ली है. इनका वैवाहिक कार्यक्रम बीते दिन 26 जनवरी को ही हुआ है. इसी बीच अब उनकी को-एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) उनके लिए काफी मायूस दिखी हैं. उन्होंने उन्हें सॉरी भी कहा है. आइए जानते हैं क्यों और क्या माजरा है…

भोजपुरी के जाने-माने कलाकार अरविंद अकेला कल्लू की वेडिंग में भोजपुरी के कई सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इनकी शादी में आम्रपाली के साथ निरहुआ, समर सिंह, आकांक्षा दुबे और रक्षा गुप्ता जैसे कलाकार भी पहुंचे थे. लेकिन इस बीच उनकी खास दोस्त भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) नहीं पहुंच पाई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी उदासी को जगजाहिर किया है. एक्ट्रेस ने कल्लू की वेडिंग फोटो को शेयर करते हुए दिल की बात लिखी है, ‘भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर हमेशा बना होता है आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे. शादी मुबारक हो आपको. हम नहीं आ पाए इसके लिए सॉरी. लेकिन बहुत मिस कर रही हूं कल्लू जी’. इस पर कल्लू ने विश के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है.

" isDesktop="true" id="5291763" >

आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस चांदनी सिंह बेस्ट बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और वो एक-दूसरे की कंपनी को भी काफी इन्जॉय करते हैं. इनकी जोड़ी फिल्म ‘ससुरारी जिंदाबाद’ (Sasurari Zindabad) में साथ में देखने के लिए मिलने वाली है. इसमें एक्ट्रेस ने उनकी पत्नूी का रोल प्ले किया है. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में की गई है. ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है.

बहरहाल, अरविंद अकेला कल्लू और उनकी नई-नवेली वाइफ शिवानी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस भोजपुरी इंडस्ट्री के इस नए कपल खूब ही प्यार लुटा रहे हैं. इनकी जोड़ी इंडस्ट्री की बहुत ही क्यूट जोड़ियों में से एक हो गई है. शादी के बाद से ही कपल काफी चर्चा में है.

इस दिन होगा रिसेप्शन
‘लगाई देई चोलिया के हुक राजा जी’ और ‘नाच रे पतरकी’ जैसे गाने देने वाले एक्टर अरविंद अकेला कल्लू शादी के बंधन में बंध तो गए ही हैं साथ ही अब वो रिसेप्शन भी देंगे. उनकी शादी का रिसेप्शन 28 जनवरी को किया जाना है. बहरहाल, अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो ‘रेस’ और ‘ससुरारी जिंदाबाद’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्मों का भी लोगों का बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें-शादी के बंधन में बंध गए भोजपुरी स्टार कल्लू, दुल्हन के जोड़े में हूर की परी लगी रियल लाइफ; सामने आई पहली फोटो

यह भी पढ़ें-Video: कल्लू ने निरहुआ का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वेडिंग फंक्शन में आम्रपाली संग पहुंचे थे जुबली स्टार; देखिए

Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें