शादी के बंधन में बंधे कल्लू को सॉरी क्यों बोल रही भोजपुरी एक्ट्रेस? शेयर की दिल की बात
भोजपुरी सिनेमा जगत के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) युवा दिलों की धड़कनों पर राज करते हैं. वो आज से ही नहीं बल्कि बचपन से ही गायिकी करते हैं और सभी के दुलारे और चहीते हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. इसी के साथ ही एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में रहे हैं. पहले उनकी शादी के चर्चे खूब रहे हैं. किसी ना किसी के साथ उनका नाम जुड़ता रहा है और अब उन्होंने सभी खबरों पर विराम लगा दिया है. कल्लू ने शिवानी पांडेय के साथ शादी कर ली है. इनका वैवाहिक कार्यक्रम बीते दिन 26 जनवरी को ही हुआ है. इसी बीच अब उनकी को-एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) उनके लिए काफी मायूस दिखी हैं. उन्होंने उन्हें सॉरी भी कहा है. आइए जानते हैं क्यों और क्या माजरा है…
भोजपुरी के जाने-माने कलाकार अरविंद अकेला कल्लू की वेडिंग में भोजपुरी के कई सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इनकी शादी में आम्रपाली के साथ निरहुआ, समर सिंह, आकांक्षा दुबे और रक्षा गुप्ता जैसे कलाकार भी पहुंचे थे. लेकिन इस बीच उनकी खास दोस्त भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) नहीं पहुंच पाई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी उदासी को जगजाहिर किया है. एक्ट्रेस ने कल्लू की वेडिंग फोटो को शेयर करते हुए दिल की बात लिखी है, ‘भगवान का आशीर्वाद शादीशुदा जोड़ों पर हमेशा बना होता है आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे. शादी मुबारक हो आपको. हम नहीं आ पाए इसके लिए सॉरी. लेकिन बहुत मिस कर रही हूं कल्लू जी’. इस पर कल्लू ने विश के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस चांदनी सिंह बेस्ट बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और वो एक-दूसरे की कंपनी को भी काफी इन्जॉय करते हैं. इनकी जोड़ी फिल्म ‘ससुरारी जिंदाबाद’ (Sasurari Zindabad) में साथ में देखने के लिए मिलने वाली है. इसमें एक्ट्रेस ने उनकी पत्नूी का रोल प्ले किया है. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में की गई है. ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है.
बहरहाल, अरविंद अकेला कल्लू और उनकी नई-नवेली वाइफ शिवानी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस भोजपुरी इंडस्ट्री के इस नए कपल खूब ही प्यार लुटा रहे हैं. इनकी जोड़ी इंडस्ट्री की बहुत ही क्यूट जोड़ियों में से एक हो गई है. शादी के बाद से ही कपल काफी चर्चा में है.
इस दिन होगा रिसेप्शन
‘लगाई देई चोलिया के हुक राजा जी’ और ‘नाच रे पतरकी’ जैसे गाने देने वाले एक्टर अरविंद अकेला कल्लू शादी के बंधन में बंध तो गए ही हैं साथ ही अब वो रिसेप्शन भी देंगे. उनकी शादी का रिसेप्शन 28 जनवरी को किया जाना है. बहरहाल, अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो ‘रेस’ और ‘ससुरारी जिंदाबाद’ जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्मों का भी लोगों का बेसब्री से इंतजार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण