VIDEO: अरविंद अकेला कल्लू का भोजपुरी गाना 'जागो ग्राहक जागो लईकी लेके भागो' वायरल, मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

'जागो ग्राहक जागो लईकी लेके भागो' को मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
भोजपुरी गाना 'जागो ग्राहक जागो लईकी लेके भागो' (Jago Grahak Jago Laiki Leke Bhago)' इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. गाने में सिंगर और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) के बीच के रोमांस को दिखाया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 27, 2021, 9:46 AM IST
भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) के पॉपुलर सिंगर और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का भोजपुरी गाना 'जागो ग्राहक जागो लईकी लेके भागो' (Jago Grahak Jago Laiki Leke Bhago)' खूब वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू के साथ भोजपुरी एलबम की मशहूर मॉडल त्रिशा कर मधु (Trisha Kar Madhu) भी दिखाई दे रही हैं. दोनों की जोड़ी बेहद कमाल लग रही है. गानें में दोनों के बीच की लव स्टोरी को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है, जहां दोनों वीडियो कॉल कर अपने मन की बात कर रहे हैं. देखिए गाना....

इस गाने को म्यूजिक वाइड (Music Wide) ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसे 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को अजय बच्चन ने लिखा है और म्यूजिक दीपक दिलकश ने दिया है. इस गाने को डायरेक्ट आर्यव देव ने किया है, जो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं. हालांकि कई लोगों के नेगेटिव कमेंट भी आ रहे हैं, तो कोई चुटकी लेते हुए कमेंट कर रहा है. एक कमेंट में लिखा है.. वाह भाईसाब, सामाजिक संदेश. लड़की लेके भागो...जियो सिंगर जियो. वहीं एक फैन ने लिखा है खूबसूरत गाना स्वीटहार्ट. कोई लिख रहा है लव यू भाई, तो कोई भागकर शादी करने को गलत बताकर नाराजगी दिखा रहा है. देखा जाए तो व्यूज बता रहे हैं कि दर्शक इस गाने को पसंद कर रहे हैं.
