धमाल मचा रहा कल्लू-शिल्पी राज का होली सॉन्ग Devaru Ho Dar Lage Achhrang Se, 24 घंटे में मिले 20 लाख व्यूज

भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने स्टार (Bhojpuri Movie Star) अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) 'देवरु हो डर लागे अछरंग से (Devaru Ho Dar Lage Achhrang Se)' से वायरल हो गया. 24 घंटे में गाने को 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. आप भी देखें...
- News18Hindi
- Last Updated: March 5, 2021, 10:10 AM IST
देवरु हो डर लागे अछरंग से | Devaru Ho Dar Lage Achhrang Se | Arvind Akela Kallu, Shilpi Raj | Ft. Trishakar Madhu | Holi Song | भोजपुरी फिल्मों के स्टार (Bhojpuri Movies) अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का नया होली सॉन्ग (Bhojpuri Holi Song) रिलीज हो गया है, जिसके बोल हैं 'देवरु हो डर लागे अछरंग से (Devaru Ho Dar Lage Achhrang Se)'. इस गाने पर सिर्फ 1 दिन के अंदर 2 मिलियन (20 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना पवन सिंह (Pawan Singh) के नए होली सॉन्ग 'घसाई रंग सगरी (Ghasai Rang Sagari)' के साथ रिलीज हुआ था.
'देवरु हो डर लागे अछरंग से' गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज (Shilpi Raj) आवाज दी है, जिसमें कल्लू (Kallu) के साथ त्रिशा कर मधु (Trisha Kar Madhu) का रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है. गाने में यह दिखाया गया है कि देवर बने कल्लू किस तरह से भाभी बनीं त्रिशा को होली खेलने के लिए मना रहे हैं. लेकिन वह तैयार नहीं हैं. इस गाने को आरआर पंकज (RR Pankaj) ने लिखा है और संगीत आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है. आपको बता दें कि अछरंग का मतलब झूठा आरोप लगाना होता है.
इस बेहतरीन होली सॉन्ग के वीडियो को आर्यन देव ने डायरेक्ट किया है, वहीं परिकल्पना अरविंद मिश्रा की है. गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं 37 हजार से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर इस वीडियो को लाइक किया है. गाने पर कल्लू और शिल्पी राज के फैन्स के ढेरों कमेंट आ रहे हैं. अविनाश यादव नाम के यूजर ने लिखा है कि शिल्पी मेरी फेवरेट हैं, बस वो ऐसे ही अच्छे गाना गाती रहें. इस होली पर यह मेरा फेवरेट सॉन्ग है. पिंकी चौधरी ने कमेंट में कहा है कि कल्लू मेरे फेवरेट सिंगर और एक्टर हैं. वहीं, एक ने कहा है कि त्रिशा कर मधु दिनों दिन और हसीन नजर आ रही हैं.
'देवरु हो डर लागे अछरंग से' गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज (Shilpi Raj) आवाज दी है, जिसमें कल्लू (Kallu) के साथ त्रिशा कर मधु (Trisha Kar Madhu) का रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है. गाने में यह दिखाया गया है कि देवर बने कल्लू किस तरह से भाभी बनीं त्रिशा को होली खेलने के लिए मना रहे हैं. लेकिन वह तैयार नहीं हैं. इस गाने को आरआर पंकज (RR Pankaj) ने लिखा है और संगीत आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है. आपको बता दें कि अछरंग का मतलब झूठा आरोप लगाना होता है.

इस बेहतरीन होली सॉन्ग के वीडियो को आर्यन देव ने डायरेक्ट किया है, वहीं परिकल्पना अरविंद मिश्रा की है. गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं 37 हजार से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर इस वीडियो को लाइक किया है. गाने पर कल्लू और शिल्पी राज के फैन्स के ढेरों कमेंट आ रहे हैं. अविनाश यादव नाम के यूजर ने लिखा है कि शिल्पी मेरी फेवरेट हैं, बस वो ऐसे ही अच्छे गाना गाती रहें. इस होली पर यह मेरा फेवरेट सॉन्ग है. पिंकी चौधरी ने कमेंट में कहा है कि कल्लू मेरे फेवरेट सिंगर और एक्टर हैं. वहीं, एक ने कहा है कि त्रिशा कर मधु दिनों दिन और हसीन नजर आ रही हैं.