होम /न्यूज /मनोरंजन /शादी में इमोशनल हुए भोजपुरी स्टार कल्लू, भाई से लिपट फूट-फूटकर रोए; दिल को छू जाएगा भाई-भाई का प्यार

शादी में इमोशनल हुए भोजपुरी स्टार कल्लू, भाई से लिपट फूट-फूटकर रोए; दिल को छू जाएगा भाई-भाई का प्यार

अपनी शादी में बड़े भाई से लिपट फूट-फूटकर रोए भोजपुरी स्टार कल्लू, देखिए वीडियो

अपनी शादी में बड़े भाई से लिपट फूट-फूटकर रोए भोजपुरी स्टार कल्लू, देखिए वीडियो

Arvind Akela Kallu Cried Badly in his Wedding: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) 26 जनवरी को शादी क ...अधिक पढ़ें

भोजपुरी सिनेमा जगत के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) युवा दिलों की धड़कनों पर राज करते हैं. उनकी भोजपुरिया दर्शकों के बीच अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने हाल ही में ना जाने कितनी लड़कियों का दिल तोड़ दिया. एक्टर ने 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर शिवानी पांडेय से शादी रचा ली. इसी बीच अब कल्लू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी शादी से पहले काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और बड़े भाई के गले लगकर फूट-फूटकर रोते हुए दिख रहे हैं. उनका ये वीडियो शादी के पांचवे दिन सामने आया है. ये काफी भावुक कर देने वाला है.

अरविंद अकेला कल्लू का इमोशनल वीडियो उनके बड़े भाई आशु बाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि जहां चारों खुशी का माहौल है वहीं, एक्टर काफी इमोशनल हो गए. दूल्हे के लिबास में सजे-धजे कल्लू की आंखों में आंसू देखकर फैंस भी काफी उदास हो गए. दोनों भाइयों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है. आशु बाबा भाई की शादी में खुशी से झूम रहे हैं. उन्होंने ही इस वीडियो शेयर किया है और इसे शेयर करने के साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है, ‘मेरा भाई जब मुझे अपने जीवन के सबसे खास दिन पर आंखो में आंसू लिए जब गले से लिपट गया, एक तरफ खुशी का ठिकाना नहीं रहा उस प्यार को पाकर और दूसरी तरफ कलेजा फट गया उसकी आंखों में आंसू देखकर।मेरे भाई तुझे कभी तेरा भाई उदास नही देखना चाहता और न देखेगा ये वादा है तेरे बड़े भाई का क्योंकि तुम्हारी खुशी से परिवार की और मेरी खुशी है।तुम हमेशा खुश रहो चमकते रहो और जीवन की बुलंदियों पर पहुचों. उस भावुक क्षण का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर रहा हूं और भाई के चेहरे की खुशी की कामना करता हूं…’.

View this post on Instagram

A post shared by Ashu Baba (@ashu._baba)

कल्लू के इस वीडियो पर लोगों के शानदार रिएक्शन देखने के लिए मिल रहे हैं. इसे 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कल्लू ने इस पर लिखा, ‘मेरे लिए मेरे जीवन में परिवार से बड़ा कुछ नहीं..सबके चेहरे पे खुशी देखता हूं तो वो खुशी के आशु आ ही जाता है..ये प्यार और ये साथ बना रहे…’. भोजपुरी के कई स्टार्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया है और सभी की आंखें नम हो गई हैं. दोनों भाइयों का प्यार देखकर सभी भावुक हो गए हैं और लोग इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

26 को शादी 28 को हुआ रिसेप्शन
आपको बता दें कि कल्लू की शादी में भोजपुरी में कई दिग्गज कलाकार पहुंचे थे. इसमें आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ पहुंचे थे. एक्टर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो निरहुआ के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए थे. उनके अलावा वेडिंग सेरेमनी में रक्षा गुप्ता, समर सिंह और आकांक्षा दुबे जैसे कलाकार भी पहुंचे थे. वहीं, वेडिंग रिसेप्शन 28 जनवरी को आयोजित किया गया था और उनके रिसेप्शन में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने पहुंचकर चार चांद लगाया था. बहरहाल, अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो ‘रेस’ और ‘ससुरारी जिंदाबाद’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-Video: कल्लू ने निरहुआ का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वेडिंग फंक्शन में आम्रपाली संग पहुंचे थे जुबली स्टार; देखिए

यह भी पढ़ें-कल्लू की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं अक्षरा सिंह, फ्लाइंग Kiss कर कपल पर लुटाया प्यार; देखिए क्यूट तस्वीरें

Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें