अरविंद अकेला उर्फ कल्लू नहीं देख पाए पठान
रिपोर्ट- गुलशन सिंह, बक्सर
भोजपुरी सिंगर व अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कल्लू अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुके हैं. कल्लू ने इंडस्ट्री से बाहर जाकर एक सामान्य परिवार की लड़की शिवानी पांडेय से शादी की है. कल्लू की शादी को लेकर लगातार बज़ बना है. वो अपनी पत्नी व परिवार के साथ अलग-अलग शहरों में जाकर मंदिर दर्शन कर रहे हैं. इस बीच कल्लू ने न्यूज18 लोकल से फोन पर बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए.
अरविंद अकेला भोजपुरी सिनेमा जगत में बड़ा नाम कमा चुके हैं. उनसे जब ये पूछा गया कि क्या आपने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म पठान देखी है, तो इस सवाल का भी कल्लू ने पूरी ईमानदारी से जवाब दिया.
जब कल्लू से पूछा गया कि आपने पठान फिल्म देखी तो उन्होंने कहा कि शादी में वो इतना व्यस्त हो गए थे कि फिल्म देखने का मौका ही नहीं मिला. बता दें कि अरविंद अकेला की शादी 26 जनवरी को वाराणसी में हुई. जबकि पठान फिल्म 25 को रिलीज हुई थी. शादी के बाद कल्लू ने रिसेप्शन भी दिया.
उसके बाद से कल्लू अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. हालांकि, उनके हनीमून को लेकर भी चर्चा हुई. कल्लू अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर घूमने नहीं गए, बल्कि वो पूरे परिवार को साथ लेकर धार्मिक यात्रा कर रहे हैं.
भोजपुरी को लेकर क्या कहा?
अरविंद अकेला से भोजपुरी सिनेमा को लेकर भी सवाल किया गया. कल्लू ने कहा कि भविष्य में वे भोजपुरी के उत्थान के लिए साफ-सुथरी और पारिवारिक फिल्मों को करना चाहेंगे. वे चाहते हैं कि उनका भोजपुरी बहुत आगे जाए ,भोजपुरी भाषा को हर वो सम्मान मिले जो अन्य भाषाओं को दिया जाता है इसके लिए वे काम भी करेंगे.
कल्लू ने बताया कि वे समाज को सही दिशा दिखाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग उन्हें फॉलो करते हैं ऐसे में वे कभी वैसा काम नहीं करेंगे जिससे समाज पर बुरा प्रभाव पड़े. उन्होंने बताया कि शादी भी पारंपरिक तरीके से की और शादी बाद हनीमून के जगह देवी-देवताओं के धाम पर जाकर एक संदेश देना चाह रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actor Shahrukh Khan, Arvind Akela Kallu, Bhojpuri Film Industry, Pathan film
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!
माधुरी दीक्षित से शेफाली शाह तक, 5 एक्ट्रेसेज ओटीटी पर दिखा रहीं दम, किरदार देख मुरीद हुए फैंस