पत्नी शिवानी के साथ कल्लू
भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने 26 जनवरी को शिवानी पांडेय के साथ बनारस में सात फेरे लिए हैं. इनकी वेडिंग और रिसेप्शन की ढेरों तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इस शादी के बाद से भोजपुरी का ये नया कपल काफी सुर्खियों में बना हुआ है. उनकी वाइफ भले ही इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं मगर वो किसी से कम भी नहीं हैं. फिर चाहे वो पढ़ाई हो या फिर खूबसूरती. आइए आज हम आपको बताते हैं कि वो कितनी पढ़ी लिखी हैं.
अरविंद अकेला कल्लू की वाइफ शिवानी पांडेय ने शादी से पहले ही काशी विद्यापीठ बनारस से ही अपनी बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है और कल्लू उन्हें आगे भी पढ़ाना चाहते हैं. भोजपुरी स्टार चाहते हैं कि वो जितना पढ़ना चाहें उतना पढ़ सकती हैं. शिवानी मूलतः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सवनी गांव की रहने वाली हैं. शिवानी के पिताजी का नाम संतोष पांडेय है जबकि माताजी का नाम नीलम पांडेय है. शिवानी का एक भाई भी है. कल्लू हमेशा से ही चाहते थे कि उनकी वाइफ एकदम सिंपल हों और कोई मॉडल और हीरोइन ना हों. उन्हें साधारण परिवार की लड़की से शादी करना था, जो कि उन्होंने परिवार वालों की मर्जी से किया. शिवानी खूबसूरती के मामले में भी अच्छे-अच्छों को टक्कर देती हैं. खूबसूरती में तो भोजपुरी की एक्ट्रेस और मॉडल्स भी फेल हो जाएंगी.
View this post on Instagram
कितने पढ़े लिखे हैं कल्लू?
इसके साथ ही अगर अरविंद अकेला कल्लू की पढ़ाई के बारे में बात की जाए तो जानकारी के मुताबिक उन्होंने केवल 12वीं तक ही पढ़ाई की है. सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की वजह को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने बचपन से ही गायिकी में करियर की शुरुआत कर दी थी. इसलिए वो ज्यादा नहीं पढ़ पाए थे. एक्टर ने महज 9 साल की उम्र में ही गायिकी में करियर की शुरुआत कर ली थी. वो बचपन से ही अपना गोल तय कर चुके थे. हालांकि, ये कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. केवल यूट्यूब से ली गई जानकारी है. आज वो एक स्टार एक्टर और सिंगर हैं. उनकी आवाज पर भोजपुरिया दर्शक खूब झूमता है. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है.
आपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू अभी महज 26 साल के हैं. उनका जन्म 26 जुलाई, 1997 को बिहार के बक्सर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटी उम्र में ही कर ली थी. उनका पहला गाना ‘बोलता मुरुगवा कुकुड़ुकु’ था, जो कि काफी वायरल हुआ था. इसके बाद साल 2010 में ‘लगाई देईं चोलिया को हुक राजा जी’ आया था, जिसने उनके स्टारडम में चारचांद लगा दिया था. वहीं, साल 2012 में कल्लू ने एक्टिंग में डेब्यू कर लिया था. उनकी पहली फिल्म ‘कलुआ भइल सयान’ थी. इसे ओपी कश्यप ने डायरेक्ट की थी.
साल 2014 में भोजपुरी सॉन्ग ‘गवनवा कहिया ले जईबा’ आया. इसके बाद ‘मुर्गा बेचैन बाटे’ साल 2015 में रिलीज किया गया, जिससे वो भोजपुरिया दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गए. वहीं, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल्लू कुल एक करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि वो एक गाने के लिए 1-2 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri