होम /न्यूज /मनोरंजन /संकट मोचन हनुमान बनेंगे अरविंद अकेला कल्लू! गदगद हुए फैंस, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

संकट मोचन हनुमान बनेंगे अरविंद अकेला कल्लू! गदगद हुए फैंस, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

अरविंद अकेला कल्लू ने सिंगर-एक्टर के तौर पर भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है. (फोटो साभार: Instagram@arvindakelakallu)

अरविंद अकेला कल्लू ने सिंगर-एक्टर के तौर पर भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है. (फोटो साभार: Instagram@arvindakelakallu)

Arvind Akela Kallu New Film: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के युवा एक्टर अरविंद अकेला कल्लू नौजवानों के दिलों पर राज करते हैं ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: दर्शकों ने अब तक अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) को कई सारे किरदार में देखा होगा, लेकिन इस बार उनका किरदार काफी अलग नजर आने वाला है. कल्लू जल्द ही नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग मई महीने से शुरू हो जाएगी, जिसमें कल्लू संकट मोचन हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके लिए, वे बेहद एक्साइटेड भी हैं. कल्लू के लिए यह किरदार बेहद अलग और चैलेंजिंग भी होने वाला है, लेकिन कल्लू ने बता दिया है कि वे इस भूमिका को अपने दर्शकों के लिए जरुर निभाएंगे और इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

अरविंद अकेला कल्लू की इस फिल्म की प्रस्तुति जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन कर रही है, जिसके निर्माता धीरेंद्र एम त्रिपाठी हैं. फिल्म संकट मोचन हनुमान को लेकर धीरेंद्र ने बताया कि इस फिल्म की पटकथा काफी शानदार है जिसे हम इस डिजिटल और ग्राफिकल एरा में नए रंगरूप के साथ प्रस्तुत करने वाले हैं. दर्शकों को फिल्म एनिमेशन और ग्राफिक्स का बेजोड़ सामंजस्य देखने को मिलेगा. यह फिल्म तकनीकी तौर पर मजबूत होगी, लेकिन फिल्म की यूएसपी पटकथा ही है. फिल्म की पटकथा के अनुसार, भोजपुरी इंडस्ट्री में अरविंद अकेला कल्लू काफी फिट नजर आते हैं, इसलिए उन्हें फिल्म के लिए कास्ट किया है. यह एक धार्मिक फिल्म है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हमारी फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के बीच पसंद की जाएगी. फिल्म को पूरी भव्यता के साथ बनाया जा रहा है, लेकिन अंतिम फैसला दर्शकों को ही करना है.

(फोटो साभार: Instagram@arvindakelakallu)

उन्होंने आगे बताया कि भोजपुरी फिल्म संकट मोचन हनुमान के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय हैं, जो इससे पहले भी कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म की कहानी राजेश पांडे ने लिखी है, जबकि इस फिल्म का खूबसूरत संगीत ओम झा ने तैयार किया है. फिल्म का संगीत आपको भाव-विभोर कर देगा. महेश वेंकट हमारी फिल्म के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी हैं, जबकि हमारी फिल्म के लिए जनसंपर्क अधिकारी इंडस्ट्री के मशहूर पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के बाकी कास्ट की घोषणा भी हम जल्द ही करेंगे. फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी.

Tags: Arvind Akela Kallu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें