भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दमदार एक्टर अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) को इंडस्ट्री में उनकी खलनायिकी के लिए जाना जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में उनकी खलनायिकी हो या फिर दोस्ती या फिर एक पिता का रोल हो. उन्हें हर किरदार में पसंद किया जाता है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बाबुल’ में काम किया, जिसने भोजपुरी के प्रति लोगों को नजरिया ही बदल दिया कि अश्लीलता से परे ऐसे कॉन्सेप्ट पर भी यहां पर फिल्में बनाई जा सकती हैं. इसी बीच एक्टर ने न्यूज 18 बिहार-झारखंड के साथ लाइव बातचीत में बिहार सरकार की आलोचना की कि यहां पर पिछले 10 सालों से एक भी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग नहीं की गई है.
भोजपुरी एक्टर अवधेश मिश्रा ने लाइव इंटरव्यू (Awdhesh Mishra News18 Exclusive) में बिहार सरकार के खिलाफ (Awdhesh Mishra on bihar government) अपनी नाराजगी दर्ज की. न्यूज 18 बिहार-झारखंड के भोजपुरी जंक्शन प्रोग्राम (Bhojpuri junction Program) में एंकर तृप्ती सिंह के साथ लाइव बातचीत में एक्टर ने बिहार सरकार के सिनेमा नीति पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है, ‘पिछले 10 साल से बिहार में किसी भी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग नहीं की गई है. फिल्मकार बिहार सरकार के असहयोगी रवैया के चलते बिहार का रुख नहीं करते हैं. बिहार में सबसे ज्यादा भोजपुरी फिल्में देखी जाती हैं.’
बिहार को लेकर अवधेश मिश्रा आगे कहते हैं, ‘जहां दर्शक बड़ी संख्या में आज भी सिनेमाहॉल में फिल्में देखने जाते हैं, उसी बिहार में सरकार का ये उदासीन रवैया दुखद है.’ इस बातचीत के दौरान एक्टर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और उनकी सिनेमा नीति की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा, ‘बिहार में भी योगी के जैसे ही सीएम की दरकार है. तभी बिहार में बहार आएगी.’
इतना ही नहीं उन्होंने बिहार में सिनेमा से जुड़े लोगों की स्थिति पर भी चिंता जताई और सरकार की उदासीनता पर जमकर हमला बोला है. एक्टर इतने पर भी शांत नहीं हुए उन्होंने नीतीश सरकार के शराब नीति पर भी जमकर भड़ास निकाली है. अवधेश ने कहा, ‘सरकार सिनेमा और मनोरंजन को बढ़ावा देने की बजाय सारा दम मशीनरी की शराब को रोकने में लगा दिया है. ये बेहद ही दुर्भाग्यपूरण स्थिति है.’ इस दौरान एक्टर ने इन सब बातों पर चर्चा तो की ही साथ ही उन्होंने अपने फिल्मी सफर, भावी योजना पर भी विस्तार से चर्चा की है. उन्होंने अपनी बेटी की होने वाली शादी की चर्चा भी न्यूज 18 के साथ साझा की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Awdhesh mishra, Bhojpuri, Bhojpuri Cinema