Video_Song | चुम्मा लेबौ ओठवा पे | Gunjan Singh | Chumma Lebau Othava Pe | Shilpi Raj | Maghi Video | बिहार की सबसे पॉपुलर भाषा भोजपुरी है, जिसमें रोजाना दर्जनों गाने रिलीज होते हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) से लेकर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जैसे सुपरस्टार्स अपनी गायकी की वजह से ही लोगों के पसंदीदा बने हुए हैं. लेकिन इससे इतर मैथिली, अंगिका और मगही भाषा में भी इन दिनों गाने रिलीज हो रहे हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. ऐसा ही एक गाना भोजपुरी फिल्मों के स्टार गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का 'चुम्मा लेबौ ओठवा पे' (Chumma Lebau Othava Pe) है.
भोजपुरी टच लिए हुए इस मगही गाने को गुंजन सिंह के अलावा शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपनी आवाज दी है. 13 फरवरी को यह गाना रिलीज हुआ था और अब तक 1 करोड़ 60 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम (Instagram) पर नीलम गिरी (Neelam Giri) जैसी एक्ट्रेसेस भी इस गाने पर रील बना रही हैं. गुंजन सिंह ने इस गाने को अपने ऑफिशियल यूट्यूब (Youtube) चैनल गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट (Gunjan Singh Entertainment) पर रिलीज किया है.
इस मगही गाने को अमन अलबेला ने लिखा है, जबकि संगीत से आर्या शर्मा ने सजाया है. गाने की परिकल्पना राकेश सिंह मारू की है, जबकि वीडियो के डायरेक्टर सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो को 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं, वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. बात गुंजन सिंह के वर्कफ्रंट की करें तो वे कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके कई म्यूजिक एलबम्स भी ताबड़तोड़ रिलीज हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri, Gunjan Singh, Pawan singh