भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत के एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) म्यूजिक वीडियोज से धमाल मचाने के बाद अब फिल्म से धमाल मचाने को तैयार हैं. एक से एक हिट गाने देने वाले एक्टर अब धमाकेदार और मोस्टअवेटेड फिल्म लेकर आए हैं, जिसका ट्रेलर वीडियो भी रिलीज किया जा चुका है. इस भोजपुरी मूवी का टाइटल ‘महावर’ (Mahavar) है. इसमें एक्टर ऋचा दीक्षित (Richa Dixit) और एक्ट्रेस चांदनी सिंह (chandani Singh) के साथ नजर आ रही हैं. इसमें वो दोनों ही हीरोइनों के प्यार के भंवर जाल में फंसे दिख रहे हैं.
भोजपुरी फिल्म (Ritesh pandey Bhojpuri Films) ‘महावर’ (Mahavar) के ट्रेलर की बात की जाए तो इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. वीडियो को जारी किए हुए महज कुछ ही देर हुई है और इसे खबर लिखे जाने तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और दस हजार से ज्यादा तो लाइक्स मिल चुके हैं. इसके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. टैलेंटेड फिल्म निर्देशक धीरू यादव के निर्देशन में बनी रितेश पांडे, चांदनी सिंह और ऋचा दिक्षित स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘महावर’ का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले किया गया है और इसके निर्माता दीपक शाह हैं. वहीं, म्यूजिक ओम झा जी ने दिया है. फिल्म में रितेश पांडे, चांदनी सिंह और ऋचा दीक्षित का अभिनय कमाल का है, जो फिल्म की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है.
अगर फिल्म के ट्रेलर वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि रितेश पांडे एक्ट्रेस ऋचा से प्यार करते हैं, लेकिन पारिवारिक फैसले की वजह से उन्हें चांदनी से शादी करनी पड़ती है और बाद में एक्टर उन्हें स्वीकार नहीं पाते हैं. इसके साथ ही चांदनी सिंह जब कहती हैं कि वो मां नहीं बन सकती हैं तो यहां से शुरू होता है फैमिली ड्रामा और पुराने प्यार का ख्याल. ट्रेलर वीडियो बेहद ही शानदार है. इसमें म्यूजिक भी कमाल का दिया हुआ है.
फैमिली ड्रामा पर बनी यह भोजपुरी फिल्म ‘महावर’ का टाइटल ही एक बेहतरीन फिल्म होने का संकेत दे रही है. इसके निर्माता दीपक शाह हैं और निर्देशक धीरु यादव हैं. मूवी का टाइटल ही बहुत प्यारा है और कहानी उससे भी ज्यादा प्यारी और अनोखी है. पूरी फिल्म प्योर फैमिली ड्रामा इमोशन से सजी है, जो सभी का भरपूर मनोरंजन करेगी. इसका निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले हुआ है, जिसके निर्माता दीपक शाह बाबू जी और निर्देशक धीरू यादव हैं, कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह हैं. इसमें मुख्य भूमिका में रितेश पांडे, चांदनी सिंह, ऋचा दीक्षित, संजय पांडे, महेश आचार्य, भानू पांडे आदि हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri films, Bhojpuri Movies, Ritesh pandey